Vande Bharat Express: पटना से हावड़ा का किराया हुआ जारी, चीते की रफ्तार से महज 6:30 घंटा में होगा सफर पूरा

Patna Howrah Vande Bharat ka kiraya-पटना से हावड़ा के बीच का सफर वंदे भारत ट्रेन से आसानी से तय हो जाएगा, कम समय में लोग दोनों शहर के बीच की यात्रा आसानी से कर सकेंगे,दोनों शहरों के बीच की दूरी इस ट्रेन से कम से कम समय में पूरी हो सकेगी।
महज 6:30 घंटे में पटना से हावड़ा का सफर
पटना-हावड़ा के बीच चलने वाले वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन बीते शनिवार को किया गया था। यह ट्रेन सुबह 8:00 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से रवाना हुई मोकामा लखीसराय,आसनसोल स्टेशन पर दो-दो मिनट के लिए रुकी, वंदे भारत ट्रेन अपने तय समय से 5 मिनट पहले ही हावड़ा पहुंच गई।
ट्रेन लगभग 6 घंटे 30 मिनट में पटना से हावड़ा की दूरी तय कर ली, हालांकि यह ट्रायल रन था। इस ट्रेन के परिचालन से आमतौर पर पटना से हावड़ा जाने वाले सभी यात्रियों को काफी ज्यादा आराम मिलने वाला है। इससे सबसे ज्यादा मुनाफा बिजनेस से जुड़े लोगों को होने वाला है।

पटना-हावड़ा वंदे भारत का किराया
पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के किराए को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। रेलवे से आई जानकारी के मुताबिक एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया ₹2650 प्रति यात्री और एसी चेयर कार के लिए ₹1450 प्रति यात्री किराया हो सकता है।
इसमें खाना नाश्ता भी शामिल है,आपको बता दें कि बिहार के लिए यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 27 जून को पटना से रांची के लिए शुरू किया गया था।आठ कोच के इस ट्रेन को 5 सामान्य और दो एग्जीक्यूटिव चेयर कार के डिब्बे होंगे।
बहुत जल्द मिलेगी नया अपडेट
इसका संचालन सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रेलवे के द्वारा इसके किराए को लेकर अभी तक कोई भी अधिकारी की रिपोर्ट सामने नहीं आई है। जैसे ही ऑफिशल किराए की घोषणा रेलवे के द्वारा की जाएगी आपको हमारे पोर्टल के माध्यम से अपडेट जरूर किया जाएगा।
माना जा रहा है कि पटना से हावड़ा वंदे भारत जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ ही चलाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक रेलवे पटना हावड़ा रूट पर ट्रेन के लिए टाइम टेबल और इस पर मंथन कर रहा है। बहुत जल्द रेलवे इससे जुड़ी घोषणा कर सकता है।

वंदे भारत है सबसे तेज
इस रूट पर अभी सबसे तेज ट्रेन जनशताब्दी चलती है, जो करीब 8 घंटे का समय लेती है।वही बात करे दूसरे ट्रेनों की तो 9 से 10 घंटे का समय लगता है,वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है हालांकि मौजूदा ट्रैक पर इसकी औसत 80 से 90 किलोमीटर की गति से चलाया जाएगा।