Campus Placement: बिहार के इस विश्विद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट में 17 युवाओं का हुआ चयन, मिला लाखो का पैकेज, पढ़िए स्टोरी

बिहार के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में कैम्पस सेलेक्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी लिया गया, जिसमें कुल 17 लोग शामिल हुए।
साक्षात्कार के बाद इन सभी 17 उम्मीदवारों का चयन किया गया। इतना ही नहीं, उन्हें जल्द से जल्द संगठन में शामिल होने की भी सलाह दी गई। आईये जानते है इन सभी 17 युवाओं का चयन किस संसथान और कितने पैकेज पर हुआ?
सहायक प्रोफेसर के पद के लिए कैंपस प्लेसमेंट
दरअसल बिहार के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के पंडित राजकुमार शुक्ल सभागार, चाणक्य परिसर में कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) अभियान का आयोजन किया गया।

इस दौरान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मेरठ, उत्तर प्रदेश के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) के पद के लिए MGCUB के सीएस और आईटी विभाग के इच्छुक उम्मीदवारों से साक्षात्कार लिया गया।
मिला लाखों का सालाना पैकेज
उक्त प्लेसमेंट ड्राइव का समन्वय विश्वविद्यालय स्तरीय प्लेसमेंट सेल के सदस्य, सीएस और आईटी विभाग, एमजीसीयूबी के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार सिंह द्वारा किया गया था।
इस साक्षात्कार के दौरान कुल 17 उम्मीदवार उपस्थित हुए। साक्षात्कार के अंत में सभी 17 उम्मीदवारों को सफलता मिली। इतना ही नहीं, उन्हें जल्द से जल्द संगठन में सहायक प्रोफेसर के रूप में शामिल होने की सलाह दी गई। वहीं दूसरी ओर जहां तक सैलरी पैकेज की बात है तो यह पैकेज सालाना 3.0 से 4.2 लाख रूपए का होगा।
और पढ़े: BPSC ने जारी किया बिहार शिक्षक भर्ती का एडमिट कार्ड, डाउनलोड करते समय इन बातों का रखें ख्याल
चयन के लिए सभी उम्मीदवारों को बधाई
इस मौके पर महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने सभी चयनित उम्मीदवारों और विभाग के सभी संकाय सदस्यों को भी इस महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
वहीं डीन प्रो. आरके चौधरी और विभाग के प्रमुख प्रो. विकास पारीक, प्रो. रफीक उल इस्लाम, प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष प्रो. ए पाल, डीन छात्र कल्याण और सीएसआईटी विभाग के सभी संकाय सदस्यों, विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के सदस्यों ने सहायक प्रोफेसर के रूप में चयन के लिए सभी उम्मीदवारों को बधाई दी।
और पढ़े: BPSC Teacher Bharti Exam 2023: परीक्षा से पहले बिहार शिक्षक भर्ती पर बड़ा फैसला, जानिए पूरी जानकारी