Bihar STET 2023: बिहार एसटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए योग्यता और परीक्षा सबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन (Bihar STET Notification 2023) जारी कर दिया है। इसके साथ ही बिहार एसटीइटी 2023 के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
अभ्यर्थियों को बिहार एसटीईटी एप्प्लिकशन फॉर्म भरने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। तो आईये जानते है बिहार एसटीईटी के लिए योग्यता और परीक्षा सबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां………….
शिक्षक पात्रता परीक्षा एसटीइटी (STET) क्या है?
STET का फुल फॉर्म Secondary Teacher Eligibility Test यानी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा होता है। बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एक स्टेट लेवल की शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित करवाई जाती है।
बिहार एसटीईटी परीक्षा माध्यमिक (पेपर 1) और उच्चतर माध्यमिक (पेपर 2) स्तरों पर शिक्षकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए है। अभ्यर्थी कोई एक या दोनों पेपर ले सकते हैं।
किन विषयों के लिए होगी परीक्षा?
पेपर 1 (माध्यमिक) में इस बार संगीत, ललित कला व नृत्य को भी किया शामिल
पेपर 1 में सामान्य विषय ( हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान), शारीरिक शिक्षा, संगीत विषय, ललित कला विषय, नृत्य विषय के साथ-साथ विशेष विद्यालय अध्यापक के लिए इस बार आवेदन कर सकते हैं।
पेपर 2 (उच्च माध्यमिक) में कृषि और संगीत को जोड़ा
सामान्य विषय (हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बंगला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान), वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि विषय, संगीत विषय को शामिल किया गया है।
क्या है Bihar STET Exam Pattern 2023?
एसटीइटी 2023 परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। वहीँ बिहार एसटीईटी परीक्षा की अवधि 150 मिनट (2.30 घंटा) होगी। परीक्षा में कुल अंक 150 होंगे, जिनमें से 100 अंक विषय से होंगे और 50 शिक्षण और अन्य क्षमताओं पर होंगे।
आपको बता दे की इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न विषयों से और 50 प्रश्न शिक्षा, कला और अन्य दक्षता से होंगे।
पेपर-1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषयों के लिए राज्य के विश्वविद्यालयों में लागू स्नातकस्तरीय पाठ्यक्रम तथा पेपर 2 (उच्च माध्यमिक) के तहत आने वाले विषयों के लिए राज्य के विश्वविद्यालयों में लागू स्नातक (प्रतिष्ठा) स्तरीय पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
Bihar STET Age Limit 2023: उम्र सीमा
एसटीइटी 2023 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। इसकी गणना एक अगस्त 2023 तक होगी।
वहीँ एक अगस्त को अधिकतम आयु सीमा:
- अनारक्षित (पुरुष): 37 वर्ष
- अनारक्षित महिला: 40 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग (पुरुष व महिला): 40 वर्ष
- अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (पुरुष व महिला): 42 वर्ष
महिला और बीसी , एमबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी। आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं की जाति, अद्यतन क्रीमिलेयर रहित प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम एवं पता से निर्गत होना चाहिए न कि उनके पति के नाम से।
Bihar STET Qualifying Marks 2023
बिहार एसटीइटी 2023 के लिए कट-ऑफ मार्क्स (Bihar STET Cut Off Marks 2023):
- सामान्य: 50 फीसदी
- पिछड़ा वर्ग: 45.5 फीसदी
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 42.5 फीसदी
- एससी, एसटी: 40 फीसदी
- दिव्यांग: 40 फीसदी
- महिला: 40 फीसदी
नॉर्मलाइजेशन की पद्धति
बिहार बोर्ड ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) का परिणाम मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की पद्धति से तैयार किया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि ऐसी ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाएं जो अभ्यर्थियों की अधिक संख्या होने के चलते कई तिथियों व कई शिफ्टों में ली जाती हैं, उनमें मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई जाती है।
इसमें सभी स्टूडेंट्स को एक लेवल पर लाकर उनकी असलरैंक निकाली जाती है। एक लेवल पर लाने के बाद स्टूडेंट्स के बीच मुश्किल पेपर/आसान पेपर वाला अंतर खत्म हो जाता है।
एसटीईटी परीक्षा में यह संभव है कि कुछ परीक्षार्थियों का पेपर आसान आया हो और कुछ का मुश्किल। किसी भी परीक्षार्थियों को इससे नुकसान या फायदा न हो, इसके लिए बोर्ड रिजल्ट तय करने के लिए मार्क्स नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले को अपनाएगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क निम्नानुसार चुकाना होगा।
- केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए: 960 रुपये
- पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए: 1440 रुपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान निम्नानुसार करना होगा।
- केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए: 760 रुपये
- पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए: 1140 रुपये
ये डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना जरूरी
- 10वीं का सर्टिफिकेट व मार्कशीट
- 12वीं का सर्टिफिकेट व मार्कशीट
- ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट व मार्कशीट
- पोस्ट ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट व मार्कशीट
- बीएड का सर्टिफिकेट व मार्कशीट
- अन्य शैक्षणिक योग्यता अगर हो तो
- सक्षम प्राधिकार द्वारा जारी आवासीय प्रमाण पत्र
- एससी, एसटी का जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- एमबीसी, बीसी का जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- भूतपूर्व सैनिक प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
फोटो और सिग्नेचर को लेकर ध्यान रखें ये नियम
अभ्यर्थी के फोटो का साइज 3.5 सेमी * 4.5 सेमी एवं 20 केबी से 50 केबी के बीच में होना चाहिए। फोटो रंगीन एवं हाल का होना चाहिए जिसमें बैकग्राउंड सफेद या हल्के रंग का होना चाहिए।
कैमर के सामने का खींचा हुआ होना चाहिए। फोटो में काला चश्मा या टोपी न हो। वहीं हस्ताक्षर का साइज 10 केबी से 30 केबी के बीच में होना चाहिए। फोटो और हस्ताक्षर दोनों आपको स्कैन कर इसी तरह अपलोड करनी होगी।
Bihar STET 2023 के लिए कैसे करे आवेदन?
आवेदन की प्रक्रिया वेबसाइट bsebstet.com पर तीन चरण में पूर्ण होगी:
- पंजीकरण
- भुगतान करना
- फॉर्म भरना
पंजीकरण
- प्रथम बार में अभ्यर्थी “Register (New Candidate )” पर क्लिक करें।
- तत्पश्चात् Initial Registration का पेज खुलेगा।
- रजिस्ट्रेशन पेज पर आवेदक अपनी संबंधित सूचनाएँ भरेंगे एवं submit बटन पर क्लिक करेंगे।
- Submit करने के पश्चात आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाईल पर SMS के माध्यम से एवं पंजीकृत ई-मेल आई0डी0 पर आवेदन संख्या (यूजर आई0डी0) एवं पासवर्ड भेजा जायेगा, जिसका उपयोग कर भुगतान करने के लिए Login कर सकेंगे।
परीक्षा शुल्क का भुगतान करना
- Login करने के उपरांत Make Payment का Options खुल जाएगा।
- तत्पश्चात् Select Payment Gateway में से किसी एक Payment Gateway को Select कर भुगतान करना सुनिश्चत करेंगे।
- परीक्षा शुल्क का भुगतान Debit Card/Credit Card/Net Banking/ UPI के माध्यम से करने की अनुमति होगी।
- इसके अलावे अन्य कोई माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं होगा।
फॉर्म भरना
- आवेदक के मोबाईल एवं ई-मेल पर उपलब्ध कराये गये आवेदन संख्या एवं पासवर्ड के सहयोग से पोर्टल के मुख्य पेज पर Login करने पर आवेदन-पत्र का पेज खुलेगा।
- आवेदन प्रपत्र में कुछ बॉक्स पूर्व से भरे होंगे, जिसे आवेदक द्वारा रजिस्ट्रेशन के समय भरा गया है। उस पेज पर अभ्यर्थी अपना व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक विवरण भरेंगे।
- अभ्यर्थी ऊपर बताये गए फॉर्मेट के अनुसार अपना स्कैन्ड फोटो और सिग्नेचर अपलोड करेंगे।
- इसके बाद आवेदक बिहार एसटीईटी ऑनलाइन एप्प्लिकशन को अंतिम रूप से सबमिट करेंगे।