Transport Department Bihar: बिहार की परिवहन मंत्री का अजीबोगरीब बयान, बोली – “बारिश से खराब हो जाता है ट्रैफिक सिग्नल”

bihar transport minister strange statement on traffic system

जहाँ एक और बिहार में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए काफी प्रयास किये जा रहे है, वहीँ बिहार के मंत्री उलट पलट बयान देने से बाज नहीं आ रहे है। फिलहाल बिहार में ट्रैफिक की व्यवस्था को लेकर राज्य की परिवहन मंत्री शीला मंडल (Bihar Transport Minister Sheela Mandal) का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है।

राज्य की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने शहर में ट्रैफिक लाइट खराब होने की समस्या के पीछे बारिश को जिम्मेदार ठहरा दिया। उनके इस बयान के बाद से बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है।

लोगों को भेजा जा रहा ऑनलाइन चालान

दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal) को नए सिरे से दुरुस्त किया गया है। इसके लिए ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा को उनके साथ जोड़ते हुए ट्रैफिक संचालन कराया जा रहा है।

मालूम हो की पटना में नई ट्रैफिक व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरा से उसकी निगरानी की जा रही है। वहीँ यातायात नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस के जरिए लोगों को ऑनलाइन चालान (Online Challan) भी भेजा जा रहा है। ऐसे में अगर कोई बाइक सवार बिना हेलमेट के कैमरे में आता है तो उसका तुरंत चालान जारी कर दिया जाता है।

“कैमरा लगाकर गलत नहीं किया”

इसी तरह चार पहिया और अन्य वाहनों के ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन नहीं करने पर भी चालान किया जा रहा है। लेकिन समस्या यह है कि पटना में बाइक सवार एक दिन के अंदर जितनी बार भी कैमरे की जद में आ रहे हैं, उन्हें उतनी बार चालान किया जा रहा है।

इस परेशानी को लेकर जब परिवहन मंत्री शीला मंडल से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे जनता के फायदे के लिए उठाया गया कदम बताया। मंत्री शीला मंडल ने कहा कि – “कैमरा लगाकर गलत नहीं किया गया है।

“बारिश से खराब हो जाता है ट्रैफिक सिग्नल”

पहले चेकिंग होने पर तो लोग रूट बदल देते थे। इसलिए आम जनता की हिफाजत के लिए ही कैमरे लगा दिए गए हैं और चालान काटे जा रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि एक व्यक्ति का कई बार चालान कट रहा है। अगर ऐसा हो रहा है तो वह इस मामले पर अधिकारियों से बात करेंगी।”

हैरत की बात यह है कि एक तरफ जहां ट्रैफिक सिग्नल को लेकर एक तोड़ने पर चालान का नियम है तो वहीं पटना में कई ऐसे ट्रैफिक पोस्ट भी हैं, जहां सिग्नल सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। ऐसे में जब परिवहन मंत्री शीला मंडल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि – “बारिश में सिग्नल खराब हो जाता है।”

ट्रैफिक सिग्नल खराब होने की बात पर मंत्री का कहना है कि – “बरसात का मौसम है, बारिश से ट्रैफिक सिग्नल खराब हो जाता है। इसलिए लाल बत्ती जली रह जाती है।”

और पढ़े: नेपाल-भारत बॉर्डर पर गाड़ी रोकने से मचा हड़कंप, अब वाहनों के लिए दूतावास से लेना पड़ेगा परमिशन, जानिए कारण

लोगों को रास नहीं आ रहा ये बयान

बिहार की परिवहन मंत्री का यह बयान फिलहाल काफी चर्चा में है। ट्रैफिक सिग्नल खराब होने के पीछे बारिश का कारण बताने वाला ये बयान लोगों को रास नहीं आ रहा है।

इस बयान पर राज्यसभा सांसद सतीश दुबे ने कहा कि – “ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले, लोगों को जाम से निजात मिले इसलिए ट्रैफिर लाइट का दुरुस्त रहना ज़रूरी है। बिहार सरकार में जाहिल मंत्रियों की कमी नहीं है, जो इस तरह की बेतुकी बयानबाज़ी करते हैं।

जिस मामले की जानकारी नहीं हो उस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। बारिश से ट्रैफिक सिग्नल रेड होने का क्या मतलब है। परिवहन मंत्री को परिवहन वयवस्था की जानकारी ही नहीं है।”

और पढ़े: Vande Bharat Train: जसीडीह के रस्ते चलने वाली वन्दे भारत की रैक पहुंची पटना, जानिए कब शुरू होगा ट्रायल, मिलेंगी ये सुविधाएं