बिहार के इस विश्वविद्यालय में स्मार्ट क्लास व दिनकर भवन का होगा निर्माण, 6 करोड़ 30 लाख होंगे खर्च; जाने डिटेल्स

Bihar University News-तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हैं सभी विद्यार्थियों को बहुत जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है| बता दें कि कुल तीन करोड़ 6 लाख रुपए खर्च कर विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट क्लासरूम और दिनकर भवन का निर्माण बहुत जल्द करवाने वाली है|
विश्वविद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम और दिनकर भवन के निर्माण हो जाने के बाद विद्यार्थियों के पढाई में काफी सुविधा मिलेगी| जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ़ेसर जवाहरलाल के प्रयास से यह सब कुछ संभव हो पाया है|
बहुत जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
स्मार्ट क्लासरूम और दिनकर भवन का निर्माण कार्य बहुत जल्दी शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है| बता दें कि इसके लिए टेंडर जारी कर पूरी प्रक्रिया कर ली गई है।
दोनों निर्माण कार्य का प्रस्ताव विवि में पूर्व में शिक्षा विभाग को भेजा था। शिक्षा विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है और टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार कुलपति प्रोफ़ेसर जवाहरलाल ने बीते सोमवार को शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर इस संबंध में बात की है।
स्मार्ट क्लास के फायदे
स्मार्ट क्लास बन जाने से यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं सारे विद्यार्थियों को डायरेक्ट फायदा होगा। स्मार्ट क्लास भवन बनने के बाद विभिन्न विषयों के शिक्षक जहां पर उपस्थित है,वहीं से क्लास ऑनलाइन माध्यम से ले सकेंगे।ऐसे में बच्चो का पढाई एक दिन बाधित नहीं होगा|
स्मार्ट क्लास हो जाने से सबसे बड़ा फायदा विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई का होगा। आज के समय में बिहार की यूनिवर्सिटी का हाल किसी से छुपा नहीं है। यूनिवर्सिटी में जिस विषय की पढ़ाई अच्छे तरीके से नहीं हो रहा है,उसे बच्चे आसानी से ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से स्मार्ट क्लास में पढ़ सकते हैं।
क्यों लिया गया निर्णय
अब तक के इतिहास में बिहार के चुनिंदा व प्रमुख कॉलेज में केवल स्मार्ट क्लास उपलब्ध है| इसी को देखते हुए कुलपति महोदय ने भवन में स्मार्ट क्लास के निर्माण को लेकर योजना बनाई है|
वही बात करें यूनिवर्सिटी ओल्ड पीजी केंपस की तो वहां भवन की स्तिथि जर्जर और पुरानी हो चुकी है| पुराने भवन में अब यूनिवर्सिटी के द्वारा किसी भी अनशन का आयोजन नहीं कराया जाता है| इसी को देखते हुए बीवी प्रशासन ने मैं दिनकर भवन के निर्माण का निर्णय लिया है|