Indian Railways ने बदली 170 साल पुरानी छुट्टी लेने की परंपरा, 1 अगस्त से लागू हुआ नया नियम

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के साथ अपने कर्मचारियों का भी पूरा ध्यान रखता है और अब रेलवे ने अपने नियमों में एक और बदलाव किया है जिससे उसके कर्मचारियों को अब बिना किसी के ऊपर आश्रित हुए छुट्टी मिल सकती है यानि उन्हें अब छुट्टी के लिए बड़े साहब के सही मूड का इंतजार नहीं करना होगा।
भारतीय रेलवे ने 170 सालों बाद अपने कर्मियों की छुट्टी लेने की परंपरा में बदलाव लाने का फैसला लिया है। आइए आपको बताते हैं इस खबर से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें विस्तार से-
अब नहीं चलेगी बाबुओं की मनमानी
भारतीय रेलवे में यह नियम था कि अगर किसी कर्मचारी को छुट्टी चाहिए तो उसे किसी बड़े अफसर या बाबुओं से छुट्टी की मंजूरी लेनी पड़ती थी। कई बार अधिकारी इस चीज का गलत फायदा भी उठाते थे और कर्मचारियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था।
लेकिन रेलवे के नए नियम के बाद से अब छुट्टी के लिए कर्मचारियों को बाबू पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्हें छुट्टी ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से मिल जाएगी। और अब कर्मचारी घर बैठे HRMS पोर्टल का इस्तेमाल करके अपने छुट्टी का आवेदन कर सकते हैं।
क्या है नया नियम
रेलवे ने अपने कर्मचारियों की छुट्टी लेने की परंपरा को 170 साल के बाद बदला है। जहां अब तक रेलवे के कर्मचारियों को छुट्टी लेने के लिए ऑफलाइन लिखित आवेदन देना पड़ता था और रेलवे के बड़े अधिकारियों और बाबू के ऊपर निर्भर रहना पड़ता था।
वही अब रेलवे द्वारा बनाए नए नियम के अनुसार अब 1 अगस्त 2023 से रेलवे के किसी भी कर्मचारी को छुट्टी लेने के लिए, किसी भी प्रकार की मैनुअल अर्जी देने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें अब ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए ही छुट्टी मिल जाया करेगी।
रेलवे बोर्ड के पास कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी का लेखा जोखा होता है। रेलवे अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के छुट्टी, वेतन, ट्रांसफर, पोस्टिंग और वेतन में वृद्धि आदि जानकारियों को ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल में सुरक्षित रखता है।
और इसी के तहत सभी नियम लागू किए जाते हैं ।इस पोर्टल में देशभर के सभी रेल जोन और मंडलों का डांटा अपलोड करने की प्रक्रिया रेलवे में काफी लंबे समय से चल रही थी और अब यह पूरा हो गया है। तो अब रेलवे कर्मचारी इस पोर्टल का इस्तेमाल करके छुट्टी आसानी से पा सकते हैं।
क्या है एचआरएमएस (HRMS) पोर्टल
एचआरएमएस पोर्टल, रेलवे द्वारा बनाई गई एक ऑनलाइन जगह जिसमें उसके कर्मचारियों से संबंधित सभी जानकारी एक जगह सुरक्षित उपलब्ध है। Human Resources Management System (HRMS) रेलवे की इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य अपने कर्मचारियों को सुविधा उपलब्ध कराना है।
रेलवे के कर्मचारी घर बैठे इस पोर्टल का इस्तेमाल करके अपने छुट्टी को आवेदन कर सकते हैं। और कर्मचारी की कितनी छुट्टी बकाया है या पहले कितनी ले चुके है इसकी तमाम जानकारियां इस पोर्टल पर उपलब्ध होती है।
अब मोबाइल से होगा छुट्टी आवेदन
अब 1 अगस्त से रेलवे के सभी वर्तमान और रिटायर्ड कर्मचारी घर बैठे ही अपने सभी जानकारी रेलवे के द्वारा जारी पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।और अब वह कर्मचारी जिनको छुट्टी चाहिए घर बैठे अपने मोबाइल से ही आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए वे अपने मोबाइल में उपलब्ध एचआरएमएस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां रेलवे अपने सभी कर्मचारियों (कार्यरत और रिटायर्ड दोनों ) की डिटेल्स रखता है।
और अगर किसी कर्मचारी को ऑनलाइन माध्यम से छुट्टी आवेदन करना हो तो उन्हें केवल पोर्टल खोलने के लिए अपनी यूजरनेम, पासवर्ड के साथ रजिस्टर्ड नंबर पर आए ओटीपी नंबर को डालना होगा ,और फिर वे अपने मोबाइल से छुट्टी आवेदन कर सकते हैं।