बिहार में फिर से एक्टिव हुआ मानसून, शुरू हुआ बारिश का दौर; जानिए क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

बिहार में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है, सामान्य से बेहद कम बारिश के चलते बिहार के लोगों का हाल बेहाल था। उमस भरी गर्मी लोगों को खूब सता रही थी इसी बीच बिहार के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।

बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है, राज्य के अलग अलग जिलों में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। बारिश से तापमान में कमी आई है और इसी के साथ लोगों ने राहत की सास भी लिया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है तो आइए एक नजर डालते है विभाग के अलर्ट पर –

इन जिलों में होगी बारिश

सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है, पिछले 24 घंटे के दौरान पटना जिले में 70 एमएम बारिश हुई। कैमूर, नवादा, रोहतास, किशनगंज, औरंगाबाद और गया जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कहा गया है कि अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के कई जिलों में वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की प्रबल संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना का पूर्वानुमान

पटना समेत प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है। इनके प्रभाव से एक अगस्त से तीन अगस्त तक पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है।

विभाग ने लोगों से की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें। मौसम साफ होने पर अपने काम संपादित करे।

आंधी के दौरान संवेदनशील संरचनाओं से दूर रहें और मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें। ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं।

आकड़ों पर एक नजर

आकड़ों की बात करें तो बिहार में सामान्य तौर पर 30 जुलाई तक 494.4 मिलीमीटर बारिश हुआ करती है. इस अवधि में अब तक केवल 254.8 मिलीमीटर ही वर्षा हुई है। राज्य के कई जिलें कम बारिश की वजह से सूखे का शिकार हो सकती है।

सीतामढ़ी में सामान्य से 83%, शिवहर में सामान्य से 75%, पूर्वी चंपारण में 70%, सरहसा में 68, बेगूसराय में 67, समस्तीपुर और सारण में 66 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 65, नालंदा में 61% और गोपालगंज में 60% कम बारिश दर्ज की गयी है।