बड़ी खुशखबरी:बिहार को मिला एक और वंदे भारत, अगस्त महीने से पटरी पर दौड़ेगी; जाने रूट और सब कुछ

Bihar Second Vande Bharat Train-यात्रीगण कृपया ध्यान दें आपके लिए खुशखबरी है।जी हां सही सुना आपने बिहार के लोगों के एक और वंदे भारत का तोहफा मिला है।पटना से रांची के बाद अब पटना से हावड़ा भी वंदे भारत के सफर के लिए तैयार हो जाइए|
मेक इन इंडिया सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की एक और रैक पूर्व मध्य रेल को मिल गई है। इसे पटना से हावड़ा के बीच चलाया जाएगा।बता दे कुछ दिन पहले पटना से रांची के लिए वंदे भारत की शुरुआत बड़े धूमधाम से हुई थी।

एक महीना के अंदर दो वंदे भारत ट्रेन का तोहफा
प्रधानमंत्री मोदी ने जून महीने में एक साथ 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी और अब महज 1 महीने के अंदर ही बिहार को एक और वंदे भारत का तोहफा मिलने जा रहा है।बता दे पटना हावड़ा रूट पर वंदे भारत का परिचालन को लेकर सर्वे कर रेल मंत्रालय ने फाइनल रिपोर्ट भेज दी है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार मंत्रालय ने इस मुद्दे पर हुई बैठक में पूर्व मध्य रेल के पटना हावड़ा रूट पर वंदे भारत के परिचालन को लेकर अच्छी प्रक्रिया मिले हैं।बता दें रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब करीब या फाइनल हो चुका है कि अगस्त में ये रैक पूर्व मध्य रेल को मिल जाएगी।
ब्लू नहीं इस बार नए रंग के साथ दिखेगा वंदे भारत
इसके साथ ही वाराणसी से हावड़ा के बीच भी गया के रास्ते वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी किया जाएगा बता दे पटना रांची वंदे भारत की शुरुआत से पहले भी 16 कोच वाली एक रैक पटना आई थी बता दे इस बार वंदे भारत ब्लू की जगह केसरिया रंग में दिखेगा।
वंदे भारत की अपडेट रैक की जानकारी मिली है कि ब्लू के जगह केसरिया रंग वाली वंदे भारत की अपडेटेड रह के यहां आएगी, रेल मंत्री अश्विनी वैभव ने पिछले दिनों आईसीएफ चेन्नई निरीक्षण के दौरान कहा था नया रंग तिरंगे से प्रेरित है।

किए गए 25 बड़े बदलाव
इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन में सुविधा के हिसाब से 25 छोटे-छोटे बदलाव भी किए गए हैं यह बदलाव यात्रियों और एक्सपोर्ट के सुझाव के बाद किए गए हैं। लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
बदलाव को लेकर कोई भी खबर यदि सामने आती है तो हम आपको इस न्यूज़ पोर्टल के मदद से अपडेट करेंगे तब तक आप हम से जुड़े रहिए। अगर यह खबर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें।