राजधानी पटना से इन छोटे शहर के लिए शुरू होगी बस सेवा, कम पैसों में मिलेगी बेहतर सुविधा; देखे रूट

Bihar Transport News: बिहार के लोगों के लिए एक ऐसी खबर है,जिसे सुनने के बाद आप बहुत खुश होंगे| खासतौर पर वह लोग जो एक शहर से दूसरे शहर अक्सर ट्रेवल किया करते हैं या फिर पटना से उनका ज्यादा वास्ता रहता है|
दरअसल बिहार के राजधानी पटना से हर छोटे शहर जाने के लिए बस मिलेंगे, इसके परिचालन से पूरे बिहार बस कनेक्टिविटी में सुधार आएगी| अब यह सब कैसे होगा और कब तक होगा सब कुछ हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे|
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
बस चलने से लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा और सुविधा भी मिलेगी, बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम को देखते हुए यात्रियों को भी इस खबर से काफी राहत मिली है| इस महंगाई के जमाने में हर कोई बाइक और कार से एक शहर से दूसरे शहर नहीं कर सकता इसमें ढेरों खर्चा आता है|
इन रूटों पर चलेंगी बसें
परिवहन विभाग ने बिहार राज्य के सभी मार्गों पर परमिट की स्वीकृति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा था। एक जून से 20 जुलाई तक प्राप्त आवेदनों के मुताबित टाइम टेबल का प्रकाशन ऑफिसियल वेबसाइट पर कर दिया गया है। वाहन स्वामियों से समय-सारणी पर 27 जुलाई तक आपत्ति मांगी गई है।
- जहानाबाद से बेतिया
- दरभंगा से जोगबनी
- मुजफ्फरपुर से पूर्णिया
- किशनगंज से मुजफ्फरपुर
- दरभंगा से भागलपुर
- मधुबनी से भागलपुर
- बिहार शरीफ से सासाराम
- मुजफ्फरपुर से बेगूसराय
- मानपुर से काशी बीघा
- दीघा से गया
- डुमरिया से हाजीपुर
ऊपर दिए गए लिस्ट में सारे अंतर क्षेत्रीय रूट पर भी बसें चलेंगी इसके अलावा कई रूटों पर भी परिवहन विभाग के द्वारा समय सारणी में बदलाव किया गया है।
राज्य में बेहतर हो जाएगी ट्रांसपोर्ट सेवा
आमतौर पर यात्रियों के सुविधाओं को लेकर सवाल उठता रहा है और बिहार की स्थिति आज भी बसों में कैसी होती है। यह आपको पता है और हमें भी पता है| लेकिन अब इन सब से ना सिर्फ आपको राहत मिलेगी बल्कि कई तरह के फायदे भी मिलने वाले हैं|
राज्य के 2 दर्जन से अधिक शहरों के बीच नए सिरे से बसों का परिचालन होगा। वैसे देखा जाए तो आमतौर रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन पटना से लगा रहता है। यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले इसका पूरी तरीके से रखा जा रहा है|
सुविधाओं के लिए कंपनियां आमंत्रित
परिवहन विभाग के निर्देश के बाद राज्य के सार्वजनिक वाहनों में भी वीएलटीडी यानी कि व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस और इमरजेंसी बटन लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बड़ी संख्या में सर्वजनिक वाहनों और स्कूली बसों में यह उपकरण लगाए भी गए हैं।
अब विभाग ने भी वीएलटीडी और इमरजेंसी बटन लगाने के लिए नई कंपनियों को आमंत्रित किया है|इसके लिए राज्य परिवहन आयोग को 31 जनवरी तक आवेदन देने को कह दिया गया है। बिहार के लोगों के लिए यह अच्छी और बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है।
अब हर छोटे शहरों के लिए पटना से भी बसें चलेंगी और जिन शहरों का आपको इस लेख में नाम बताया गया है वह सारे शहर बस कनेक्टिविटी के माध्यम से जुड़ भी जाएंगे बिहार के लोगों को काफी सहूलियत मिलने वाली है|जो पहले परेशान हुआ करते थे कनेक्टिविटी को लेकर परिवहन के साधनों को लेकर के अब उनके लिए अच्छी खबर निकल कर सामने आई है।