बिहार के पूर्व बाहूबली सांसद शहाबुद्दीन की मौत, कोरोना संक्रमित होने के बाद चल रहा था इलाज

राजद के बाहुबली नेता और सीवान से पूर्व सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन की आज मौत हो गई, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहा अचानक तबियत बिगड़ने के बाद निधन की खबर सामने आ रही है। शहाबुद्दीन को हत्या के मामलों में उम्र क़ैद की सज़ा हुई थी और इसी सिलसिले में वो तिहाड़ जेल में थे।

हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजावीन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे हैं। 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बिहार की सीवान जेल से तिहाड़ लाने का आदेश दिया था। तिहाड़ जेल में शहाबुद्दीन को एकदम अलग बैरक में रखा गया था। उस बैरक में शहाबुद्दीन के अलावा कोई दूसरा कैदी नहीं था।

आपको बता दे कि कोरोना कि हालत राज्य और पुरे देशभर में बिगड़ती ही जा रही है, शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक रिकॉर्ड 15853 मामले सामने आए है। पटना में 2844 नए मरीज मिले हैं। गया में 1203 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। बीते 24 घंटे में 98169 लोगों की जांच की गई है। इस हिसाब से देखें तो राज्य की संक्रमण दर 16.14 प्रतिशत पर पहुंच गई है। ठीक होने वाले लोगों की संख्या 11194 रही जिसके बाद रिकवरी दर 77.05 प्रतिशत हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 80 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।