नए अवतार में दिखेगा पटना का मौर्यालोक, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत मिलेगी वेलनेस सेंटर, सिने कॉप्लेक्स सहित ये सुविधाएँ

पटना के हार्ट में स्थित मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स जल्द ही बदले हुए स्वरुप में नजर आने वाला है, इस परिसर का नजारा पूरी तरह से बदलने वाला है। मौर्या लोक परिसर का स्वरूप बदलने के लिए करीब 15 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे

मौर्यालोक परिसर को एक हैपिनेस प्लेस के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है और अगले एक साल के भीतर यह जगह फिर से लोगों के फेवरेट स्थानों में सुमार होने वाला है।

ये भी पढ़ें: पटना मरीन ड्राइव पर लहरिया कट और स्टंटबाजों के लिए बड़ा अपडेट, बिहार पुलिस ने बनाया खास प्लान; जानिए पूरी डिटेल्स

पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसके स्वरुप को बदला जा रहा है, यहाँ मौर्या टावर में 75 से 100 सीट की क्षमता वाला सिने कॉप्लेक्स (सिनेमा हॉल)  का निर्माण किया जाना है। इसके साथ ही यहां बच्चों के लिए गेमिंग हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, रेस्टोरेंट आदि भी शुरू किए जायेंगे।

पटना स्मार्ट सिटी के एमडी अनिमेष कुमार पराशर बताते है कि मौर्यालोक के जीर्णोद्धार की योजना बनायी गई है। स्मार्ट सिटी की ओर से यहां कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। पटनावासियों के लिए एक ही जगह सिने कॉम्प्लेक्स, वेलनेस सेंटर की सुविधा रहेगी। स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और बच्चों के मनोरंजन के लिए भी सुविधाएं रहेंगी।

ये भी पढ़ें: Purnea Airport News: पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 3 फेज में होगा काम, स्टीमेट हो रहा तैयार, जानिए पूरी रिपोर्ट

इस परिसर में एक वेलनेस सेंटर का भी निर्माण किया जायेगा जिसमें जिम और योगा करने की सुविधा होगी। 5000 वर्ग फुट में से 1500 में जिम व 3500 वर्ग फुट में योगासन की व्यवस्था होगी। बच्चों के मनोरंजन के लिए इसमें वर्चुअल रियलिटी गेम्स व कंप्यूटर से लाइव गेम खेलने जैसी कई सुविधाएं होंगी।

ये भी पढ़ें: जरूरी जानकारी: सफर के दौरान मोबाइल चार्ज करते है तो हो जाइए सावधान, जूस जैकिंग के हो सकते हैं शिकार