Purnea Airport News: पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 3 फेज में होगा काम, स्टीमेट हो रहा तैयार, जानिए पूरी रिपोर्ट

Purnea airport Work will be done in 3 phases

बिहार के पूर्णिया जिले से हवाई उड़ान की मांग बहुत जल्द ही पूरी होने वाली है। पूर्णिया से सिविल एयरपोर्ट निर्माण के आसार नजर आने लगे है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया और बिहार सरकार के बीच समझौते के बाद आंतरिक तैयारियां शुरू कर दी गई है।

आपको बता दे की इससे पहले देश के नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट दिया था। वहीँ अब सरकार के निर्देश पर एयरपोर्ट के प्रस्तावित स्थल पर बिजली कंपनी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

जिसके तहत इसके लिए रेलपोल को लेकर स्टीमेट बना लिया गया है। मालूम हो की यहां बिजली कंपनी अलग-अलग तीन चरणों में काम करेगी। आईये जानते है पूरी रिपोर्ट।

7 करोड़ 30 लाख रुपये का स्टीमेट

ऑफिसियल अपडेट के मुताबिक चूनापुर एयरफोर्स स्टेशन पर 33 केवी लाइन के लिए चार सौ रेलपोल लगाए जायेंगे। जिसके लिए कंपनी की ओर से 7 करोड़ 30 लाख रुपये का स्टीमेट दिया गया है। यहाँ तक ग्रिड से सीधा लाइन जाना है और इसके लिए अलग से स्टीमेट तैयार किया जा रहा है। वहीँ सिविल का स्टीमेट भी अलग से तैयार हो रहा है।

पूरी योजना 14.5 किलो मीटर की है जिस पर बहुत जल्द काम शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार और एयरपोर्ट ऑथोरिटी के बीच हुए समझौते के बाद ही बिजली कंपनी की यह तैयारी शुरू हुई है। माना जा रहा है कि बिजली कंपनी के बहाने सरकार ने एयरपोर्ट की पहल शुरू कर दी है। वहीँ कंपनी के एक वरीय अधिकारी ने भी ऐसे संकेत दिए है।

पूर्णिया में एयरपोर्ट के लिए हरी झंडी

ज्ञात हो की पूर्णिया में एयरपोर्ट के सवाल पर पूर्णिया के बुद्धिजीवियों ने अलग-अलग संगठनों को गोलबंद कर लंबे समय से आंदोलन जारी रखा है। इसके लिए ग्रीन पूर्णिया की ओर से मंदिरों में पूजन हवन, गुरुद्वारा में अरदास, चर्च में प्रार्थना और मस्जिदों में दुआ का भी आयोजन किया गया था।

इसी सर्वव्यापी आंदोलन का नतीजा है कि बिहार सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ समझौता हुआ और सरकार ने सभी शर्तों को मानते हुए पूर्णिया में एयरपोर्ट के लिए हरी झंडी भी दे दी है।

हाल ही में बिहार के सांसद चिराग पासवान को उनके पत्र का जवाब देते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य सरकार ने एनएच से कनेक्टिविटी देते हुए 15 एकड़ अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने पर सहमति दे दी है।

अब पूर्णिया हवाई अड्डे को विकसित करने के लिए डिजाइन व डीपीआर के लिए सलाहकार की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

क्या बोले अधीक्षण अभियंता?

वहीँ अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति ,पूर्णिया प्रमंडल ने कहा कि – “पूर्णिया चूनापुर एयरफोर्स स्टेशन में बिजली कंपनी तीन स्तर का कार्य करेगी। स्टीमेट बनाने की प्रक्रिया चल रही है। एयरफोर्स स्टेशन में रेल पोल को लेकर स्टीमेट बन गया है। 7 करोड़ से अधिक का कंपनी की ओर से दिया गया है।

इसके अलावा ग्रिड से जाने वाली लाइन का स्टीमेट भी दिया जाएगा। इसके साथ ही सिविल का स्टीमेट भी तैयार हो रहा है। सिविल और ग्रिड से अलग से लाइन दी जाएगी उसका स्टीमेट तैयार हो रहा है। यह कार्य 14.5 किलो मीटर तक पूरा किया जाएगा।”

क्या है बिजली कंपनी की तैयारी?

  • 400 रेल पोल का स्टीमेट बना कर दिया गया है।
  • 33 केवी का लाइन सीधा ग्रिड से एयरपोर्ट जाएगा।
  • 07 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत इसमें आएगी।
  • 14.5 किलो मीटर के लिए बनी है पूरी योजना।

और पढ़े: बिहार के सरकारी स्कूल ने 30 फरवरी कर दिया छात्र का डेट ऑफ बर्थ, मचा बवाल; जानिए कहा का है यह मामला?

आंकड़ों में Purnea Airport

  • 2015 का पीएम पैकेज है पूर्णिया हवाई अड्डा।
  • 150 करोड़ की राशि केन्द्र सरकार द्वारा आवंटित।
  • 253 साल की उम्र का हो चूका है पूर्णिया जिला।
  • 1933 में पहली बार हवाई जहाज ने पूर्णिया से भरी थी उड़ान।
  • 1956 में भी पूर्णिया से शुरू हुई थी हवाई सेवा।
  • 1965 में पूर्णिया के चुनापुर में बना था सैन्य हवाई अड्डा।
  • 52.18 एकड़ जमीन पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए पहले चरण में अधिग्रहीत।
  • 15 एकड़ अतिरिक्त भूमि को लेकर सरकार ने बाद में दी सहमति।
  • 75 रैयतों की जमीन का किया गया था अधिग्रहण।

और पढ़े: गरीबी दूर करने में बिहार टॉप पर, गरीबी दर में रिकॉर्ड कमी; देखिए नीति आयोग के ताजा सूचकांक में बिहार का रैंक