Bihar Teacher Vacancy: 1500 से ज्यादा केंद्रों पर ली जाएगी परीक्षा, जानिए क्या है अभ्यर्थियों के आवेदन का सबसे लेटेस्ट आकड़ा

Bihar Teacher Recruitment: बिहार में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) जोर शोर से तैयारी कर रहा है, आयोग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को परीक्षा केन्द्र के लिए पत्र लिखा गया है।
बताया जा रहा है कि यह परीक्षा राजयभर के 1500 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बिहार के तीन प्रमुख धार्मिक स्थल को जोड़ेगा यह प्रोजेक्ट, 50 हज़ार युवाओं को मिलेगी नौकरी
22 जुलाई तक आवेदन
गौरतलब हो कि बिहार में 1,70,461 पदों पर शिक्षक की बहाली की जानी है जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बुधवार 19 जुलाई को समाप्त हो चुकी है। हालाँकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने के लिए 22 जुलाई तक अभ्यर्थियों को मौका दिया गया।
आवेदकों का ताजा आकड़ा
इस परीक्षा के लिए अब तक 8.50 लाख आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है, वहीं साढ़े सात लाख अभ्यर्थियों का आवेदन फाइनल हो गया है। माध्यमिक के लिए 64 हजार, उच्च माध्यमिक में 38 हजार और शेष अभ्यर्थियों ने एक से पांच के लिए आवेदन किया है।
शिक्षक श्रेणी-रजिस्ट्रेशन- अंतिम आवेदन- रिक्ति
प्राथमिक शिक्षक (एक से पांच) – 785597- 735502-79943
माध्यमिक शिक्षक (नौवीं और 10वीं) – 67170- 64060- 34916
उच्च माध्यमिक शिक्षक (11वी और 12वी) – 42036-38400- 57602
जिलाधिकारियों को लिखा गया पत्र
परीक्षा केंद्र को लेकर आयोग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है, सभी जिलाधिकारियों को जिला में अभ्यर्थियों की लगभग संख्या भी बता दी गई है। उसी हिसाब से तैयारी करने को कहा गया है। आयोग इस परीक्षा को उचित व्यवस्था और बिना परेशानी के कराने के लिए लगातार तैयारी में जुटी है।
ये भी पढ़ें: नेपाल में कमजोर हुआ भारतीय मुद्रा, जानिए नेपाल में अब 100 रूपये के बदले कितने नेपाली रूपए मिल रहे