खुशखबरी: बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में बढ़ गई सीटें, कम पैसों में मिलेगी बेहतर पढ़ाई; जाने डिटेल्स

Bihar Engineering college seat matrix:- बिहार के सभी 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि बिहार के सभी 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में कुल 2810 सीट बढ़ा दी गई है।
अब पूरे बिहार में कुल 13675 सीटें इंजीनियरिंग के लिए हो चुकी है। पिछले साल 2022 में बिहार के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज में कुल 10865 सीटों पर हुई थी एडमिशन। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ईश्वर से सभी इंजीनियरिंग कॉलेज में 360 सीट निर्धारित कर दी गई है।
सभी कॉलेज में निर्धारित की गई सीटें
आपको बता दें कि बिहार के सबसे मशहूर इंजीनियरिंग कॉलेज एमआईटी मुजफ्फरपुर में सिर्फ 5 सीटें कम है यानी कि वहां पर कुल 355 सीटों पर इस साल दाखिला लिया जाएगा बाकी सभी 35 इंजीनियरिंग कॉलेज में 360 सीट निर्धारित कर दी गई है।
बिहार के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज में अच्छे-अच्छे शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है और नए-नए कोर्स भी लॉन्च किए जा चुके हैं अब ऐसे में जरूरत है तो यहां के लोगों में जागरूकता की कम पैसों में बेहतर पढ़ाई की सुविधा अब बिहार सरकार के इस पहल से सभी विद्यार्थियों को मिलने जा रही है।
जारी हुआ सीट मैट्रिक्स
सत्र 2023-2024 में दाखिला के लिए बिहार इंजीनियरिंग के द्वारा सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया गया है जिसके हिसाब से सभी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया जाएगा। इसकी जानकारी बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई है।
जेईई मेंस परीक्षा में आए मार्क्स के अनुसार मिलेगा 12वीं पास विद्यार्थियों को कॉलेज एडमिशन का प्रक्रिया चालू हो गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी के द्वारा रैंक कार्ड जारी कर दिया गया है अब से कुछ दिनों के बाद कॉलेज का एलॉटमेंट की प्रक्रिया चालू हो जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार जेईईमेंस में आए मार्क्स के आधार पर बिहार के सभी 38 इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया चालू हो चुकी है आपको बता दें कि 24 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया चालू है।
जान लीजिए एडमिशन का प्रक्रिया
जो भी विद्यार्थी बिहार इंजीनियरिंग का फॉर्म भरे थे और जेईई मेंस की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे वैसे विद्यार्थी अभी अपना चॉइस फिलिंग करा सकते हैं उसके बाद यूनिवर्सिटी के द्वारा कॉलेज अलॉट कर दिया जाएगा जिसके बाद आपका एडमिशन कंफर्म हो जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहला सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट 30 जुलाई को ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जाएगा जिसके बाद स्टूडेंट दिए गए कॉलेज में जाकर एडमिशन कंफर्म करा लेंगे।
बेहतर होते जा रही है व्यवस्था
बिहार सरकार के इस पहल से दिन प्रतिदिन बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है । कम पैसों में हो जा रही है इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब छात्र को बाहर जाकर प्राइवेट कॉलेज में पढ़ने की नहीं है जरूरत।
अब से कुछ साल पहले तक बिहार के विद्यार्थी महंगे-महंगे प्राइवेट कॉलेज में दाखिला लेकर करते थे पढ़ाई,लेकिन बिहार सरकार के इस बड़े फैसले के बाद बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में आसानी से हो जा रहा है एडमिशन और अच्छे-अच्छे शिक्षकों से पढ़ने का विद्यार्थियों को मिल रहा है मौका.
ये भी पढ़े:-बिहार के तीन प्रमुख धार्मिक स्थल को जोड़ेगा यह प्रोजेक्ट, 50 हज़ार युवाओं को मिलेगी नौकरी