बिहार में रूठा रहेगा मानसून, इन जिलों बारिश का येलो अलर्ट! जानें विभाग का पूर्वानुमान

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है, राज्य के कई जिले तपती धूप से परेशान है तो कुछ जिलों में लोगों को बारिश ने राहत दी है। साथ ही मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के मौसम को लेकर अपडेट भी दिया है और कुछ जिलों को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

बिहार में मानसून का प्रवेश वक्त पर ही हो गया था लेकिन अधिक तापमान ने लोगों को परेशान किया, बिहार में अब तक औसत से कम बारिश हुई है और इसी वजह से किसानों को भी समस्या आ रही है। लेकिन इसी बीच मानसून अब रफ़्तार पकड़ते नजर आ रहा है।

पटना समेत दक्षिण पश्चिम बिहार के जिलों में भी सोमवार को आंशिक से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई से पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

 

बताते चले कि तेज बारिश के कारण पूर्व व उत्तर बिहार की नदियों के जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है, कोसी और सीमांचल की नदियां उफान पर हैं। इस वजह से बिहार-झारखंड के बीच गोड्डा जिला होकर आना-जाना भी मुश्किल हो गया है।

अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार के कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।वहीं उत्तर बिहार के जिलों में नेपाल में हो रही बारिश का भी असर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Vande Bharat Metro:पैसेंजर ट्रेन अब होगी बंद, आपके शहर में वंदे भारत मेट्रो चलने की हो रही है तैयारी