Bihar Guest Teacher Bharti 2023: बिहार में गेस्ट टीचरों की होगी बहाली, शिक्षा विभाग ने जारी किया लेटर, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि

Bihar Guest Teacher Bharti 2023

Bihar Guest Teacher Bharti 2023: बिहार में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों की बहार आ गयी है। बिहार का लगभग हर विभाग नौकरी देने में लगा हुआ है। बिहार में 1.70 लाख शिक्षक पदों पर बहाली के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले से ही जारी है।

ऐसे में अब बिहार में शिक्षकों की एक और बहाली होने जा रही है और इस बार शिक्षा विभाग (Education Department) बिहार में गेस्ट टीचरों की नियुक्ति करेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आईये जानते है इससे सबंधित जानकारी………..

बिहार में अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए शेड्यूल जारी

बिहार में अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। बिहार में 3 हजार से अधिक गेस्ट टीचरों की बहाली होनी है। आपको बता दे की गेस्ट टीचरों की नियुक्ति 6 विषयों के लिए होगी। इनमें गणित, अंग्रेजी, भौतिकी, बॉटिनी, जूलॉजी और केमिस्ट्री के अतिथि शिक्षक नियुक्त होंगे।

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसके अनुसार 12 जुलाई से 14 जुलाई तक विषयवार खाली पदों की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख भी घोषित की गई है।

14 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

शिक्षा विभाग की ओर से जारी लेटर के मुताबिक बिहार में अतिथि शिक्षकों की भर्ती (Bihar Guest Teacher Recruitment) की जाएगी। इस भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। खली पदों की जानकारी देने के लिए निर्देश जारी कर कर दिया गया है। वहीँ शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए 14 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गये हैं।

और पढ़े: Bihar Shikshak Bharti: 10+2 स्कूलों में योग्य अभ्यर्थी मिलना मुश्किल, वेकेंसी के बराबर भी नहीं आए आवेदन, जानिए मामला

क्या है आवदेन की अंतिम तिथि?

  • आवेदन की आखिरी तारीख: 20 जुलाई 2023
  • उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट की घोषणा: 26 जुलाई 2023
  • शिक्षकों का स्कूल आवंटन: 29 जुलाई 2023
  • शिक्षकों की नियुक्ति: 30 और 31 जुलाई 2023

और पढ़े: BPSC OTR System: एक ही रजिस्ट्रेशन से सभी परीक्षाओं के लिए होगा आवेदन, जाने खासियत, रजिस्ट्रेशन की करे प्रैक्टिस