Bihar Shikshak Bharti: 10+2 स्कूलों में योग्य अभ्यर्थी मिलना मुश्किल, वेकेंसी के बराबर भी नहीं आए आवेदन, जानिए मामला

Less Applicants Than Vacancy In Higher Secondary Schools for Bpsc Teacher Recruitment

बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 1.70 लाख से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। जिसके लिए 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।  इनमें से उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापकों के कुल 57602 पद घोषित किये गए है। इन पदों की तुलना में अभी तक बहुत ही काम आवेदन आए हैं।

एक्सपर्ट्स के अनुसार ये चिंता की बात है की 10+2 स्कूलों में शिक्षकों के पदों के लिए इतने काम आवेदन आए है। ऐसे में इन पदों को भरना काफी मुश्किल होगा। आईये जानते है क्या है पूरा मामला?

बिहार शिक्षक भर्ती के लिए 6 लाख रजिस्ट्रेशन

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी ) के जरिये विद्यालय शिक्षकों की भर्ती के लिए अभी तक लगभग 6 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। जिनमें से 4 लाख से अधिक लोगों ने पूरी तरह अपने आवेदन भर दिये हैं।

वहीँ 10+2 में भी सबसे कम आवेदन कक्षा 11 और 12 वीं के लिए आये हैं। इस तरह हायर सेकेंडरी में पदों का भरना मुश्किल होगा। विशेषज्ञों के मुताबिक आवेदन की तिथि बढ़ने से आवेदनों की संख्या में सकारात्मक बदलाव संभव है।

कक्षा एक से पांच वर्ग के लिए सबसे ज्यादा कॉम्पिटिशन

ऑफिसियल जानकारी के अनुसार, उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापकों (10+2) के घोषित 57,602 पदों के लिए अब तक केवल 30 हजार के आसपास ही आवेदन आये हैं। इसी तरह माध्यमिक कक्षाओं के लिए 32,916 पदों के विरुद्ध करीब-करीब इसके बराबर ही आवेदन आये हैं।

सर्वाधिक आवेदन कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालय अध्यापकों के लिए है। कक्षा एक से पांच तक की कक्षाओं के लिए रिक्त 79943 हजार शिक्षक पदों के लिए 3 लाख से अधिक आवेदन आये हैं। इससे ये बात स्पष्ट है कि सबसे ज्यादा कॉम्पिटिशन प्रतिस्पर्धा कक्षा एक से पांच वर्ग के लिए ही है।

वेकेंसी के अनुपात में एसटीइटी अभ्यर्थी कम

इसके साथ साथ 11 और 12 वीं कक्षाओं में मुख्य विषयों की रिक्तियों की तुलना में एसटीइटी पास उम्मीदवार ही कम होंगे।

उदाहरण के लिए,

  • वनस्पति विज्ञान में 2738 पदों की तुलना में केवल 1427,
  • रसायन विज्ञान में 4799 रिक्तियों के विरुद्ध 1491,
  • भौतिकी की 3022 पदों के विरुद्ध 822,
  • समाज शास्त्र में 1434 रिक्तियों के विरुद्ध केवल 622 ही एसटीइटी उम्मीदवार हैं।

और पढ़े: BPSC Teacher OMR Sheet: बिहार शिक्षक भर्ती के लिए OMR शीट जारी, एक प्रश्न के लिए 5 विकल्प, डाउनलोड कर करे प्रैक्टिस

शिक्षा विभाग और BPSC की हुई बैठक

वहीँ सूत्रों के माने तो  मंगलवार को बिहार लोक सेवा आयोग और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के बीच समन्वय बैठक हुई है। जिसमें विभिन्न तकनीकी मसलों पर चर्चा की गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में लगभग 1 लाख 70 हजार से अधिक विद्यालय अध्यापकों के पदों पर नियुक्तियां की जानी है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। हाल में आवेदन की प्रक्रिया बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गयी है।

और पढ़े: BPSC Shikshak Bharti: शिक्षक भर्ती नियमावली में होगा संशोधन, CM नितीश ने दिए संकेत, मॉनसून सत्र के बाद होगी बैठक