Rajgir Glass Bridge Ticket: घर बैठे 2 मिनट में बुक करे राजगीर ग्लास ब्रिज का टिकट, ये है सबसे आसान तरीका

Rajgir Glass Bridge Ticket– बिहार का मशहूर राजगीर ग्लास ब्रिज घूमने का बना रहे हैं योजना तो यह लेख आपके लिए है। हमारी बात करने जा रहे हैं राजगीर ग्लास ब्रिज ऑनलाइन टिकट के बारे में घर बैठे केवल 2 मिनट में आसानी से कर सकेंगे टिकट बुक।
यात्रा के 3 दिन पहले करना होगा टिकट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि राजगीर ग्लास ब्रिज घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट आपको घूमने वाले दिन से 3 दिन पहले बुक करा लेना होगा अन्यथा आप नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन तत्काल टिकट। यात्रा करने करने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा जैसे राजगीर ग्लास बीच सोमवार को बंद रहता है।

इस लेख के माध्यम से हम आपको Rajgir Glass Bridge पर जाने के लिए Online Ticket के बारे में विस्तार से बताएंगे और महत्वपूर्ण लिंक देंगे जिससे एक क्लिक से आप अपना टिकट बुक कर सकेंगे। आपको बता दें कि टिकट बिहार सहित अन्य राज्यों के लोगों के लिए भी उपलब्ध रहता है।
ऐसे करें टिकट बुक
- सबसे पहले आपको नेचर सफारी की ऑफिशियल वेबसाइट tourism.bihar.gov.in पर जाना होगा|
- वहां आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा उसे भरकर आगे बढ़े।
- जो मोबाइल नंबर आप डालेंगे उस पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- ओटीपी को स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में भरकर आगे बढ़े।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा वहां जो भी सैलानी घूमने वाले हैं उनका नाम,पता, पिन कोड ,ईमेल आईडी और आईडी टाइप इत्यादि सारी जानकारी पूछी जाएगी।
- सही से सारे इंफॉर्मेशन भरने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पेमेंट का पेज खुल कर सामने आ जाएगा।
- टिकट का शुल्क प्रति व्यक्ति 250 रुपये है जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से पे कर सकते हैं।
- आपके बैंक अकाउंट से पैसा कटता है आपकी बुकिंग कंफर्म हो जाएगी।
- प्रूफ के लिए आप स्क्रीनशॉट लेकर अपने फोन में सेव कर सकते हैं।
ऑनलाइन टिकट में सबसे बड़ी समस्या
Rajgir Glass Bridge Online Ticket करने पर सैलानियों को एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है| जानकारी के मुताबिक माने तो बुकिंग के दौरान स्लो नेटवर्क होने के कारण आती है परेशानी, कभी कभार वेबसाइट नहीं करती है काम जिससे यात्रियों को होती है काफी ज्यादा परेशानी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यदि किसी कारणवश आप ऑनलाइन टिकट नहीं कर पा रहे हैं तो यहां काउंटर टिकट भी उपलब्ध है इसके लिए आपको राजगीर ग्लास ब्रिज के बाहर एक टिकट काउंटर मिल जाएगा जिसका खुलने का समय सुबह 9:00 बजे होता है।