Bikaner Railway Station: राजस्थानी कल्चर की झलक, हाईटेक सुविधाएं; वर्ल्ड क्लास बीकानेर रेलवे स्टेशन का मॉडल देख, खुश हुए लोग

IndianRailways: भारतीय रेल बहुत तेजी से मॉर्डनाइजेशन की तरफ बढ़ रहा है और रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है इसके तहत राजस्थान के बीकानेर रेलवे स्टेशन का को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ फिर से बनाया जा रहा है।
पीएम मोदी ने 8 जुलाई को एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को वर्ल्ड क्लास बीकानेर स्टेशन का मॉडल दिखाया जिसमें राजस्थानी कल्चर की झलक देखने को मिली।
बीकानेर शहर अब तक अपने पर्यटन के साथ बीकानेरी भुजिया और नमकीन के कारण मशहूर था ,लेकिन अब बहुत जल्द इसे यहां की वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन और इसकी लग्जरियस सुविधाओं के कारण भी जाना जाएगा।
आपको बता दें कि बीकानेर रेलवे स्टेशन को आने वाले 50 वर्ष की आवश्यकता को ध्यान में रखकर “अमृत भारत स्टेशन” (Amrit Bharat Station Scheme) कार्यक्रम के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है और इसका शिलान्यास पीएम मोदी द्वारा 8 जुलाई को किया गया है।
वर्ल्ड क्लास स्टेशन पर क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

आपको बता दें कि बीकानेर के वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन को रेट डेवलपमेंट के लिए लगभग करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं और इसके लिए 46000 वर्ग मीटर बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है, जहां 47000 वर्ग मीटर सर्कुलेटिंग एरिया और पार्किंग एरिया के लिए होगा।
इसी के साथ 24000 वर्ग मीटर का क्षेत्र बिजनेस एरिया के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा ,जिसमें एयर कॉनकार्स यानी कि फूड कोर्ट, शॉपिंग कोर्ट, कैफेटेरिया, वेडिंग एरिया, प्ले एरिया आदि बनाया जा रहा है और इसकी चौड़ाई 98×36 मीटर होगी।
कितने खर्च के साथ बनेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 8 जुलाई को बीकानेर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का शिलान्यास किया गया जिसके बाद उन्होंने लोगों को भविष्य में बनने वाले रेलवे स्टेशन के मॉडल को प्रदर्शित किया।
इसे देखकर लोग बहुत खुश हुए इस स्टेशन को फिर से मॉडर्न फैसिलिटीज के साथ विकसित करने में लगभग 471 करोड़ रुपए की लागत लग सकती है और यहां राजस्थान के कल्चर को प्रदर्शित किया जाएगा।
24 एस्केलेटर और 38 लिफ्ट लगाए जाएंगे
आपको बता दें कि बीकानेर में बनने वाले इस वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन पर 24 एस्केलेटर और 38 लिफ्ट लगाए जाने की तैयारी है। और इसके प्लेटफार्म स्कोर इको फ्रेंडली बनाया जाएगा इसके साथ ही सोलर पैनल, सीवरेज ट्रीटमेंट और रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि के कार्य भी इस स्टेशन पर किए जाएंगे।
इस स्टेशन को इस तरीके से डिजाइन किया जा रहा है कि यहां आने वाले यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके और बिल्डिंग में बीकानेर के हेरिटेज और आधुनिकता का समावेश होगा इसके साथ ही इसके डेवलपमेंट के कारण यहां से यात्रियों को यात्रा करने में ज्यादा सुगमता और आसानी होगी।
हेरिटेज और आधुनिकता का समावेश
आपको बता दे की इस ड्रीम प्रोजेक्ट की लागत 471 करोड रुपए है और इसमें यहाँ के लोकल लोगो के द्वारा राजस्थान के कल्चर को प्रदर्शित किया जा रहा है जिससे यहाँ के स्थानीय लोगो को रोजगार भी मिल सकेगा।
इसके साथ ही मॉडर्न तरीके से लोगों को यहां के स्थानीय कला से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। स्टेशन पर 9 मंजिला बिल्डिंग बनाने की तैयारी की जा रही है जिसमें तीन मंजिल पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर अलग-अलग सुविधाएं जैसे कैफेटेरिया, रेस्टोरेंट , शॉपिंग मॉल्स इत्यादि होंगे।
इसके साथ ही शेष 7 मंजिलों पर वाणिज्यिक गतिविधियों में उपयोग किया जाना है और आने वाले समय को देखते हुए अगले 50 दशक तक किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
इस स्टेशन को बीकानेर शहर के प्रमुख केंद्र के रूप में डिवेलप किया जा रहा है, ताकि यह पर्यटक और स्थानीय नागरिक दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके।