Shravani Mela: अन्नपूर्णा रसोई से मिला कांवरियों को तोहफा, 6 दिनों तक निशुल्क भोजन; इन जगहों पर मिलेगी सुविधा

सावन के इस पवित्र महीने में बाबा की नगरी देवघर में भक्तों का मेला लगा हुआ है, वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर में भी लाखों की संख्या में भक्त पहुँच रहे है। इसी को देखते हुए कांवरियों के लिए एक विशेष आयोजन किया गया है।
बाबा के दरबार मुजफ्फरपुर में जल लेकर पहुंचने वाले कांवरियों के लिए निशुल्क स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया गया है और इस नेक काम की शुरुआत अन्नपूर्णा की रसोई ने की है।
रसोई की गाड़ी गोरौल में रहेगी जो शनिवार से सोमवार तक लोगों को और खासकर जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन कराएगी ।
आपको बता दें कि इसकी शुरुआत मारवाड़ी युवा मंच ने इस सावन में विशेष तौर पर की है वैसे यह पिछले काफी समय से मुजफ्फरपुर शहर के अलग-अलग जगह पर जरूरतमंदों को भोजन करा रहा है और अब सावन के इस पवित्र महीने में प्रत्येक सप्ताह 2 दिन कांवरियों की सेवा में भी उपलब्ध रहेगा जहां शिव भक्तों को कांवरिया मार्ग में गरम -गरम रोटी और सब्जी तथा पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
6 दिनों तक कीजिए निशुल्क भोजन
आपको बता दें कि अन्नपूर्णा की रसोई नामक यह गाड़ी लोगों को निशुल्क भोजन कराती है। और यह गाड़ी अब कांवरियों को मुफ्त में सप्ताह में 6 दिनों तक भोजन कराएगी करीब 300 लोगों को एक साथ भोजन उपलब्ध कराने की क्षमता इस गाड़ी में उपलब्ध है और भोजन बनाने के लिए स्टाफ मौजूद होते हैं जो स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रख रहे हैं।
इसकी शुरुआत गणेश फाउंडेशन के सहयोग से की गई है। गणेश सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अशोक बाजोरिया ने मारवाड़ी युवा मंच को एक गाड़ी प्रदान की और इस निशुल्क भोजन गाड़ी की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
और इसके मॉडिफिकेशन का कार्य भी मुजफ्फरपुर में कराया गया साथ ही आपको बता दें कि इस गाड़ी एक ऑटोमेटिक रोटी मशीन भी लगाई गई है जिसे जयपुर से मंगवाया गया है।
मारवाड़ी युवा मंच की सहायता से हुआ संभव
आपको बता देगी श्रावणी मेला के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच ने कांवरियों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा की रसोई के साथ मिलकर एक विशेष आयोजन किया है जहां शिव भक्तों को कांवरिया मार्ग पर सप्ताह में 2 दिनों तक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
इस बात की जानकारी मंच के अध्यक्ष आकाश कंदोई ने दी है उन्होंने बताया कि हम लोगों ने 1 महीने में 6000 लोगों को भोजन कराने का लक्ष्य रखा है और कांवरियों के लिए यह विशेष आयोजन किया गया है।
किस जगह होगी अन्नपूर्णा की रसोई गाड़ी
आपको बता दें कि इस श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा की रसोई गाड़ी कांवरिया मार्ग में रहकर शिव भक्तों को भोजन करायेगी यह गाड़ी पिछले कई महीनों से शहर के अलग-अलग हिस्सों में घूम-घूम कर जरूरतमंदों को भोजन करा रही है।
और इस गाड़ी के रसोई के संचालन के लिए इसमें हर वक्त 3 स्टाफ मौजूद रहते हैं इसमें लोगों को गर्म रोटी सब्जी और पानी उपलब्ध कराया जाता है। आपको बता दें कि अगर आप भी निशुल्क भोजन करना चाहते हैं तो अन्नपूर्णा की रसोई की गाड़ी किस दिन कहां मिलेगी-
- सोमवार – रेलवे स्टेशन
- मंगलवार – इमलीचट्टी
- बुधवार – गंगा पेट्रोल पंप ,अखाड़ाघाट
- गुरुवार – रामकृष्ण मिशन, बेला
- शुक्रवार- अहियापुर
- शनिवार- गोरौल
- रविवार – गोरौल