सारण में बनेगा बिहार का सबसे बड़ा मॉडर्न कार्गो टर्मिनल, जलमार्ग के जरिये बढ़ेगा व्यापार

जलमार्ग के जरिए व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण राज्य सरकार के साथ मिलकर छपरा के कल्लू घाट में मॉडर्न कार्गो टर्मिनल बनाएगा। सारण में बनने वाला यह कार्गो टर्मिनल बिहार का सबसे बड़ा टर्मिनल होगा।

इसका काम 10 सितंबर से ही प्रारम्भ हो गया है और अगले 24 महीने के भीतर उसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में उम्मीद जताया जा रहा है कि अगस्त 2023 तक इसे पूरा कर लिया जायेगा।

यह कस्टम विभाग द्वारा नोटिफाई टर्मिनल होगा। इसका उपयोग बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, नेपाल व सिलीगुड्डी को सामान भेजने में किया जाएगा। अभी मनिहारी कटिहार व गायघाट पटना में दो टर्मिनल कार्यरत हैं। कल्लू घाट टर्मिनल बन जाने के बाद बिहार में प्राधिकरण के तीन टर्मिनल हो जाएंगे।

बताया जा है कि टर्मिनल के चालू होने से कोलकाता से पोर्ट से कार्गो व्यापारिक वस्तुओं को लेकर आयेगी और यहां से नेपाल भेजा जायेगा, इससे जलमार्ग सशक्त होगा और व्यापार के दृष्टिकोण से काफी अहम् होगा।