IRCTC Tour Package: सावन के महीने में कीजिए 7 ज्योतिर्लिंगों की तीर्थयात्रा, मात्र 917 रुपये आएगा खर्च, जानिए शेड्यूल और खासियत

सावन का महीना शुरू हो चूका है। सावन महीने के दौरान लोग भगवान शिव की पूजा उपासना करते है और व्रत रखते हैं। पूरे विधि-विधान से भगवन शिव की पूजा-पाठ किया जाता हैं और शिवालयों में दर्शन के लिए जाया जाता हैं।
सावन के दौरान ज्योतिर्लिंगों के दर्शन को बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसे में शिव भक्तों के लिए आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। जिसमें आपको देश में स्थित 7 विभिन्न ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मौका मिलेगा। आईये जानते है इस टूर पैकेज के बारे में………
इन जगहों की कराई जाएगी यात्रा
इस यात्रा के दौरान आपको ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।
ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर के अतिरिक्त लखनऊ, योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई एवं ललितपुर स्टेशन से रहेगी।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम(आईआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि “भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है।”
टूर पैकेज में क्या क्या है शामिल?
- यह टूर पैकेज 9 दिन और 10 रात का है।
- इस टूर के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से 27 जुलाई को रवाना होगी।
- 27 से शुरू होने वाली यात्रा पांच अगस्त को समाप्त होगी।
- पैकेज में नाश्ता एवं दोपहर तथा रात का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है।
- ट्रेन में कुल 767 सीटें रहेंगी। इसमें 49 सेकेंड एसी, 70 थर्ड एसी व 648 स्लीपर क्लास की सीटें शामिल हैं।
- बच्चों का किराया अलग से देना होगा।
कितना लगेगा किराया?
- अगर आप स्लीपर क्लास से यात्रा करते हैं, तो इसका मात्र 18,925/- रुपए प्रति व्यक्ति हैं।
- अगर आप 3AC में सफ़र करते हैं, तो इसके लिए 31,769/- रुपये प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे।
- अगर आप 2AC में यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको 42,163/- रुपये का प्रति व्यक्ति देने होंगे।
पैकेज का भुगतान ईएमआई पर भी किया जा सकता है। आप 917 रुपये की आसान ईएमआई (EMI) पर यात्रा कर सकते हैं।
Be a part of the spiritually powerful 7 Jyotirlinga Yatra by Bharat Gaurav Tourist train from Yognagri Rishikesh Railway Station.
Book now on https://t.co/hZIb8Rjitl@incredibleindia @tourismgoi @RailMinIndia @AmritMahotsav #BharatGaurav #IRCTC
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) June 28, 2023
कैसे करा सकते हैं बुकिंग?
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com व 8287930913/08/06/02 नंबरों पर कर सकते है। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।