बिहार के लोगों को रेलवे का तोहफा! सस्ते में कीजिए दक्षिण भारत की यात्रा, 11 दिन तक रहना-खाना सब मुफ्त

अगर आप दक्षिण भारत की यात्रा का कोई प्लान बना रहे है तो यह पोस्ट बिलकुल आपके लिए ही है, रेलवे ने बिहार के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे की कंपनी IRCTC ने बिहार से दक्षिण भारत के लिए एक स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

IRCTC अपने स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से दक्षिण भारत के विभिन्न स्थलों की सैर करा रही है, यह टूर कुल 10 रातें और 11 दिनों का होने वाला है जिसमें जाने वाले लोगों को न तो रहने की चिंता करनी है न ही खाने की।

ये भी पढ़ें: VIDEO:आमिर खान के फ़िल्मी अंदाज जैसे पढ़ाती है बिहार की नंदनी, अंदाज पर फिदा हैं बच्‍चे; वीडियो वायरल

इन जगहों की होगी यात्रा

भारत गौरव स्पेशल ट्रेन तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम श्री रामनाथ स्वामी, मीनाक्षी मंदिर मदुरै, विवेकानंद रॉक कन्याकुमारी व पद्मनाभस्वामी त्रिवेंद्रम की यात्रा करायेगी. ट्रेन 22 जुलाई को बेतिया से सुबह 6.30 बजे रवाना होगी व रात नौ बजे किऊल पहुंचेगी।

इन स्टेशन से कर सकते है यात्रा

बेहद ही सस्ते कीमत पर रेलवे ने इस टूर पैकेज को लांच किया है जिसकी बुकिंग अभी चालू है, यह टूर 22 जुलाई को बिहार के चम्पारण जिले के बेतिया स्टेशन से शुरू होगी उसके बाद अलग-अलग स्टेशनों पर रुकते हुए हाजीपुर, पटना पहुंचेगी और फिर आगे के लिए रवाना होगी।

बेतिया से रवाना होकर यह स्पेशल ट्रेन रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर और मोकामा के रास्ते किऊल पहुंचेगी। ऐसे में आप इनमें से किन्ही स्टेशन से अपनी बुकिंग करा सकते है।

ये भी पढ़ें: बिहार के इस DM की अनोखी पहल! बैलून से सजा स्कूल, बैंड बाजे के साथ एक ही दिन में 13422 बच्चों का हुआ एडमिशन

जानिए कितना है किराया

बुकिंग के लिए आपको दो अलग अलग केटेगरी का ऑप्शन मिलता है, अगर आप एसी क्लास में यात्रा करना चाहते है तो आपको 32075 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा जबकि स्लीपर यानि नन एसी के लिए यह किराया 19620 रुपये है।

बताते चले कि देखो अपना देश योजना के तहत इस टूरिस्ट ट्रेन को चलाया जा रहा है, इस ट्रेन में कुल 810 सीट की व्यवस्था है। यात्रियों को बजट होटल में रुकने की व्यवस्था दी जाएगी साथ ही भोजन एवं विभिन्न स्थलों के दर्शन के लिए बस की सुविधा दी जायेगी।

यहाँ कराए अपना बुकिंग

अगर आप इस पैकेज को बुक करना चाहते है तो आप 9595937711 एवं 8595937690 नंबर पर संपर्क कर सकते है साथ ही आप इसकी बुकिंग IRCTC Tourism की आधिकारिक वेबसाइट से भी कर सकते है। अधिकारियों ने बताया कि 10 या इससे ज्यादा लोगों के ग्रुप को 750 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जायेगा

ये भी पढ़ें: पटना-रांची वंदे भारत के किराया में होगी कटौती, सस्ते में पूरा होगा सफर; जानें कितना होगा नया किराया