पटना-रांची वंदे भारत के किराया में होगी कटौती, सस्ते में पूरा होगा सफर; जानें कितना होगा नया किराया

Vande Bharat

बिहार और झारखण्ड को देश की सबसे प्रीमियम ट्रेन में गिने जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिल चूका है, दोनों राज्यों के राजधानी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो चूका है मगर इसका किराया लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है।

पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के सामान्य चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास दोनों का किराया आमलोगों को काफी अधिक लग रहा है। इसी बीच इस ट्रेन के किराया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें: Patna से Delhi के बीच चलेगी सस्ती Vande Bharat Train, रेल मंत्री ने बताया, कब से मिलेगी यह सुविधा?

Patna Ranchi Vande Bharat New Update

रेलवे कर रही है विचार

इस ट्रेन का किराया अधिक होने के कारण लोग वंदे भारत की जगह शताब्दी का ही रुख कर रहे हैं, ऐसे में रेलवे पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का किराया कम करने पर विचार विमर्श कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रांची-पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के किराये में 5 से 10 प्रतिशत की कटौती हो सकती है, हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान या जानकारी सामने नहीं आई है।

Patna Ranchi Vande Bharat Express
Patna Ranchi Vande Bharat Express

कितना है वंदे भारत ट्रेन का किराया

गौरतलब है कि रांची से पटना का किराया वंदे भारत में एसीसी का 1175 रुपया, एक्जीक्यूटिव चेयरकार का 2110 रुपये जबकि पटना से रांची का किराया एसीसी का 1025 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयरकार का 1990 रुपये है।

जनशताब्दी है काफी सस्ता

दूसरी तरफ रांची-पटना जनशताब्दी की बात करें तो सीसी श्रेणी का किराया 650 रुपये और टूएस का किराया 195 रुपये है। एक तरफ जहाँ दोनों ही ट्रेनों के टाइमिंग में काफी कम समय का अंतर है तो दूसरी तरफ दोनों के किराया में जमीन आसमान का फर्क देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: VIDEO:आमिर खान के फ़िल्मी अंदाज जैसे पढ़ाती है बिहार की नंदनी, अंदाज पर फिदा हैं बच्‍चे; वीडियो वायरल