Video: बिहार के सबसे खूबसूरत झरने का विकराल रूप, घूमने का है सबसे बेहतरीन जगह आने से पहले जान ले महत्वपूर्ण बातें

Tutla Bhawani Video:रोहतास जिला में तिलौथू के तुतला भवानी स्थित वाटरफॉल का विकराल रूप देखने को मिला| बिहार के सभी जिलों में दस्तक दे चुका है, और रोजाना जोरदार बारिश हो रही है और बिहार के लगभग सारे झरने चालू हो चुके हैं आज उन्हें झरनों में से एक बिहार का सबसे मशहूर झरना तुतला भवानी के बारे में हम इस लेख में बात करेंगे|
तुतला भवानी झरने का विकराल रूप: देखें वीडियो
बिहार के रोहतास जिला में स्थित मां तुतला भवानी परिसर का नजारा बरसात आने से खूबसूरत हो गया है लेकिन दूसरी तरफ खतरा भी बढ़ गई है। बढ़ते झरना कितनों को देखते हुए लोगों को पहले ही सावधान रहने की है। जरूरत आपको बता दें कि यहां का झरना बरसात के दिनों में लगभग चार महीना गिरता है और सबसे विकराल रूप जब अधिक वर्षा आसपास के इलाकों में होती है तब गिरता है।
कैमूर पहाड़ी के ऊपर हुए मूसलाधार बारिश के कारण अचानक झरना का फ्लो काफी बढ़ गया। अत्यधिक झरना गिरने के कारण से सभी सैलानियों को मंदिर जाने से रोक दिया गया क्योंकि खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। बारिश के दिनों में यहां पर बिल्कुल ही सावधान और सतर्क रहने की है जरूरत आसपास यदि थोड़ी बहुत भी वर्षा होती है तो अचानक से बढ़ जाता है झरना का फ्लो
यहां आने का कर रहे हैं प्लान तो जान ले यह महत्वपूर्ण बातें:-
- अपने सामानों का रखे परिसर में अच्छे से ख्याल
- खाने पीने का सामान अवश्य रखें क्योंकि मंदिर के आसपास एक भी दुकान नहीं मिलेंगे करीब 2 किलोमीटर दूर है दुकान
- परिसर में बंदरों की संख्या बहुत ज्यादा है, उनसे बचा कर रखें सभी खाने-पीने वाले सामान
- आपके आने के दौरान यदि वर्षा होती है तो सुरक्षित जगह पर हो जाए कुंड के आसपास जाने की ना करे गलती
- वन विभाग द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का करे पालन

पानी के फ्लो को देखते हुए श्रद्धालुओं को रोका गया
जिस कारण तुतला भवानी देवी स्थान में दर्शन करने के लिए गए श्रद्धालु को रोक दिया गया। तुतला भवानी मंदिर से लोगों का आस्था जुड़ा हुआ है आपको बता दें कि यहां पर बीच पहाड़ में स्थित है मां तुतला रोजाना हजारों श्रद्धालु करते हैं माता रानी का दर्शन। लेकिन झरने के विकराल रूप को देखते हुए मंदिर जाने का रास्ता काफी भयंकर हो चुका है इसी को देखते हुए अभी मंदिर में प्रवेश बंद कर दिया गया है।
पानी का बहाव काफी तेज हो गया है।जिस कारण वाटरफॉल के कुंड में भी लोगों को स्नान करने से रोक दिया गया। आम दिनों में प्रतिदिन हजारों सैलानी कुंड में स्नान कर माता रानी का दर्शन करते हैं लेकिन जैसे ही बहुत तेज होता है किसी को नीचे खून में जाने की अनुमति नहीं दी जाती है। जानकारी के लिए आपको बता देगी कुंड में पानी सालों भर जमा रहता है कभी पानी सूखता नहीं है।
बेहद सुंदर है नजारा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि तुतला भवानी का परिसर कैमूर पहाड़ियों से गिरा हुआ है यहां का पूरा इलाका वन विभाग के अंतर्गत आता है और इसकी रखरखाव की पूरी जिम्मेवारी वन विभाग की टीम द्वारा की जाती है। बरसात के दिनों में यहां का नजारा बेहद खूबसूरत होता है।
आपको बता दें कि परिसर में एक सुंदर झूला पुल भी है जिसके माध्यम से आप मां तुतला के दर्शन करते हैं इसके लिए प्रति व्यक्ति ₹5 का टिकट लगता है, और इस पुल पर चढ़ने के बाद नजारा बेहद खूबसूरत दिखाई पड़ता है। परिसर में वन विभाग की टीम के द्वारा सुरक्षा के गाइडलाइन बनाए गए हैं जिनका पालन करना सभी सैलानियों के लिए अति आवश्यक है।