कांवरियों के लिए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन; अब पटना, गया, रक्सौल और गोरखपुर के श्रद्धालु कर सकेंगे भोलेनाथ की भक्ति

5 pairs of special trains for Kanwariyas; Now devotees of Patna, Gaya, Raxaul and Gorakhpur can reach devghar easly

सावन का महीना आते ही बोल बम के नारे लगाते हुए कवारियो और भक्तों का आना-जाना बाबा की नगरी देवघर में शुरू हो जाता है। और ऐसे में बहुत बार श्रद्धालुओं को कई असुविधा का सामना करना पड़ता है लेकिन भारतीय रेलवे सावन मेले के दौरान  कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। और अब पटना- आसनसोल, गया- जसीडीह, रक्सौल- भागलपुर और गोरखपुर – देवघर के शिव भक्तों को रेलवे ने श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का तोहफा दिया है।

आपको बता दें कि यह ट्रेनें पूरे सावन के मेले के दौरान चलाई जाएंगी और पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह ट्रेन है कावड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही है। और इन ट्रेनों का परिचालन पूरे श्रावणी मेले के दौरान लगातार जारी रहेगा।

आसनसोल- पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन को 3 जुलाई से 30 अगस्त तक चलाया जाएगा और यह ट्रेन आसनसोल से 16:50 बजे खुलकर 23:55 बजे पटना पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में 2 दिन सोमवार और बुधवार को किया जाएगा।

वापसी के लिए गाड़ी संख्या 03512 पटना आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन को 4 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा जो पटना से 1:15 बजे खुलकर अगले दिन 8:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

इस ट्रेन का सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और गुरुवार को परिचालन किया जाएगा। आपको बता दें कि इस ट्रेन में जनरल क्लास के 8 और सेकंड क्लास के 4 कोच मौजूद होंगे। ये ट्रेन अपने अप और डाउन में चितरंजन, मधुपुर,जसीडीह, झाझा,किउल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी।

गया- जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

गया और जसीडीह के बीच चलने वाली श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन को गाड़ी संख्या 03698 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालन किया जाएगा। जो 5 जुलाई से 31 अगस्त तक हर रोज गया से 20:55 बजे खुलकर 23:45 बजे पटना पहुंचेगी और पटना से 23:55 बजे खुलकर अगले दिन 5:45 बजे जसीडीह वापस पहुंचेगी।

वापसी के लिए गाड़ी संख्या 03697 जसीडीह-गया  श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन जो 6 जुलाई से 1 सितंबर तक हर रोज जसीडीह से 7:45 बजे खुलकर 14:40 बजे पटना पहुंचेगी और 10 मिनट के ठहराव के बाद पटना से 14:50 बजे खुलकर 17:50 बजे गया पहुंचेगी।

अपने अप एंड डाउन करते समय यह ट्रेन चाकंद, बेला, मखदुमपुर, गया, टेहटा ,जहानाबाद, न्दौल, तारेगना, नदवां, पठोही, पुनपुन, परसा बाजार, पटना, राजेंद्रनगर, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, मनकट्ठा ,लखीसराय, किऊल, मननपुर, जमुई और झाझा स्टेशनों पर रुकेगी।

भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 05508 रक्सौल और भागलपुर के बीच श्रावण मेला के दौरान प्रतिदिन परिचालित की जाएगी। यह ट्रेन 5 जुलाई से 31 अगस्त तक रक्सौल से 5:15 बजे खुलकर 14:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी और वापसी  में गाड़ी संख्या 05507 भागलपुर रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल जो 5 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन भागलपुर से 16:30 बजे रक्सौल के लिए प्रस्थान करेगी।

5 pairs of special trains for Kanwariyas; Now devotees of Patna, Gaya, Raxaul and Gorakhpur can reach devghar easly

और अगले दिन 3:15 बजे तक वहां पहुंचेगी अपने अप एंड डाउन जर्नी में यह ट्रेन छौरादानो, बैरगनिया, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, साहेबपुर कमाल, सब्दपुर, मुंगेर और सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेगी।

गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

आपको बता देगी गोरखपुर से देवघर के बीच अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 2 जुलाई से की जा रही है। जो 31 अगस्त तक प्रतिदिन गोरखपुर से रात 20: 00 बजे गाड़ी संख्या 05028 के रूप में खुलकर अगले दिन 12:40 बजे देवघर पहुंचेगी।

और अपने वापसी में देवघर गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 05027 के रुप में 3 जुलाई से 1 सितंबर के बीच प्रतिदिन देवघर से 18:50 बजे खुलकर अगले दिन 11:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। अपने अप एंड डाउन करने में यह ट्रेन हाजीपुर, शाहपुर, पटोरी, बरौनी, मुंगेर, सुल्तानगंज और भागलपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

दानापुर- साहिबगंज – दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

इस श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दानापुर और साहिबगंज के बीच 9 जुलाई से 27 अगस्त तक किया जाएगा और यह ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक रविवार को परिचालित होगी।

गाड़ी संख्या 13236 और 13235 के रूप में दानापुर साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन समय पर इस ट्रेन का परिचालन होगा। यह ट्रेन दोनों और से यानी दानापुर और साहिबगंज दोनों तरफ से 9 जुलाई से 27 अगस्त तक चलेगी। और यह ट्रेन उन सभी स्टेशनों पर रुकेगी जहां दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का करती है।