अब अगस्त महीने तक चलेगी दानापुर से बेंगलुरु जाने वाली स्पेशल ट्रेन, जाने ट्रेन का पूरा टाइम टेबल

bspecial train from Danapur to Bangalore will run till August

अगर आप भी ट्रेन में यात्रा करते हैं तो आज की खबर आपके लिए है, आपने अक्सर रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ का सामना किया होगा। और जैसा कि अब गर्मी की छुट्टियां खत्म हो रही है तो,बहुत ज्यादा यात्रियों के चलते असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

और इस चीज के समाधान के लिए भारतीय रेलवे लगातार प्रयास कर रही है, और ज्यादा भीड़ वाले स्टेशनों के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी कर रही है। जिससे यात्रियों को असुविधा और गर्मी से राहत मिल सके, और अगर आप दानापुर या बेंगलुरु के बीच यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है।

दानापुर से बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन

अगर आप भी बिहार के  पटना से हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि दानापुर से बेंगलुरु यात्रा करने वालों के लिए अब एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाने वाला है।

जो अपने नियमानुसार दानापुर रेलवे स्टेशन से चलेगी और डीडीयू जंक्शन, प्रयागराज, छिवकी, जबलपुर, नागपुर, विजयवाड़ा और काटपाडी के रेल रूट से होते हुए एसएमवीटी बेंगलुरु तक जाएगी।

Five special trains will run from Delhi to Bihar

रेलवे के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी द्वारा यह सूचना दी गई कि यह एक रेगुलर स्पेशल ट्रेन नहीं होने वाली है, इसका परिचालन साप्ताहिक रूप से किया जायेगा ।दानापुर से जाने वाली और फिर बेंगलुरु से आने वाली ट्रेन का परिचालन अगस्त माह तक होगा।

जिसमें दानापुर से जाने वाली ट्रेन का परिचालन 16 अगस्त तक और एसएमटीवी बेंगलुरु से आने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 अगस्त तक किया जाएगा, चलिए इसे और विस्तार से जानते हैं।

दानापुर से बेंगलुरु

अगर आप दानापुर से बेंगलुरु जाना चाहते हैं तो आपको गाड़ी नंबर 03245 को बुक करना पड़ेगा। और साथ ही यह जान लीजिए कि स्पेशल ट्रेन को 16 अगस्त तक सप्ताह में सिर्फ बुधवार को ही चलाया जाएगा।

इसकी टाइमिंग की बात करें तो यह ट्रेन दोपहर के 3:00 बजे चलना प्रारंभ होगी और फिर आरा, बक्सर और शाम 6:20 को डीडीयू स्टेशनों पर रुकते हुए रात 1:00 बजे एसएमटीवी बेंगलुरु पर पहुंचेगी।

बेंगलुरु से दानापुर

अगर आपको बेंगलुरु से दानापुर जाना है, तो बता दे इसके लिए वापसी में आती हुई गाड़ी संख्या 03246 से आ सकते हैं। और बता दे यह स्पेशल ट्रेन एसएमटीवी मंदिरों से हर सप्ताह में मात्र शुक्रवार वाले दिन परिचालित होगी।

और इसे 18 अगस्त तक चलाया जाएगा, यह स्पेशल ट्रेन रात 11:25 से शुरू होकर डीडीयू, 7:45 पर बक्सर और 9:15 पर आरा स्टेशन पर रुकते हुए दोपहर 11:30 पर दानापुर स्टेशन पर पहुंचेगी।

जैसा कि हम सभी जानते हैं वर्तमान में गर्मी का समय चल रहा है और बिहार में झुलसाने वाली गर्मी पड़ती है। और ज्यादातर लोग परेशान होते हैं कि इस गर्मी से कैसे बचे जिसके लिए वे अपने यात्राओं को भी कैंसिल कर देते हैं।

तो  अगर आप भी अब बिहार से बेंगलुरु तक की यात्रा कर रहे हैं तो इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से आपको काफी सुविधा और सहूलियत होगी।