रेलवे ने शुरू की दरभंगा से अजमेर के लिए एक नई स्पेशल ट्रेन, जाने गाड़ी का रूट और टाइम टेबल

special train from Darbhanga to Ajmer, know the route and time table

दरभंगा के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है। रेलवे ने दरभंगा के लोगों के लिए दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि इस रूट पर यात्रियों का आना जाना ज्यादा रहता है क्योंकि मथुरा जाने के लिए भी इसी रूट से होकर जाना पड़ता है।

और अब रेलवे ने इस धार्मिक स्थल तक श्रद्धालुओं के पहुंचन को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है कि दरभंगा से अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाना अनिवार्य हो गया है आइए आपको बताते हैं पूरी खबर-

दरभंगा अजमेर स्पेशल ट्रेन की समय सीमा में वृद्धि

दरअसल दरभंगा -अजमेर वाले रूट पर बहुत से धार्मिक स्थल बीच में पड़ता हैं। और इसलिए इस रूट पर अकसर यात्रियों की भीड़ देखी जा सकती है और इसी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लिया है कि, दरभंगा अजमेर स्पेशल ट्रेन की समय सीमा में वृद्धि की जाए।

इस बात की पुष्टि करते हुए पूर्व मध्य रेल के मुख्य सूचना जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दरभंगा अजमेर स्पेशल ट्रेन की समय सीमा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बढ़ाई जा रही है और इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

कब और कहां से खुलेगी ट्रेन

बताते चलें की 27 सितंबर बुधवार तक गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन दोपहर 1:15 बजे दरभंगा से खुलकर 9:40 बजे गुरुवार रात में अजमेर पहुंचेगी।

और इसी के साथ गाड़ी संख्या 05538 अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन अजमेर से रात में 11:25 बजे खुल कर अगले दिन सुबह 650 बजे दरभंगा पहुंचेगी और इसी समय अनुसार यह 28 सितंबर तक चलेगी।

कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन

रेलवे ने दरभंगा अजमेर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 20 जुलाई 2022 में की थी। जिसके बाद से इस ट्रेन का परिचालन इस रूट पर लगातार हो रहा है। आपको बता दें कि दरभंगा अजमेर स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटिया,कप्तानगंज और गोरखपुर होते हुए दरभंगा और अजमेर के बीच चलायी जाएगी।

धार्मिक स्थल मथुरा के कारण स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय

आपको बता दें कि दरभंगा से अजमेर जाने वाले रूट में ही मथुरा भी आता है जो कि एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है और यहां देश विदेश से कृष्ण भक्त आते रहते हैं और लगातार यात्रियों की भीड़ को देखकर रेलवे ने इस रूट पर एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।