Sawan 2023: इस बार सावन दो महीने का, जानिए कौन से सोमवार रखने है व्रत ? सिर्फ इतने सोमवार व्रत ही रहेंगे मान्य

Sawan 2023: इस बार सावन 2 महीने का आया है। ऐसा शुभ संयोग 19 साल बाद आया है। शिव भक्तो को इस बार सावन मास में ज्यादा दिन तक शिव पूजा करने का मौका मिलेगा। यह सोमवार के व्रत दो चरणों में संपन्न होंगे।
पहले सावन की शुरुआत 4 जुलाई से होंगी और इसकी समाप्ति 31 अगस्त को होंगी। और इसी के बीच में मलमास 18 जुलाई से शुरू होकर 16 अगस्त तक होगा। लेकिन सोमवार के 4 व्रत ही मान्य होंगे।
आपको बता दे कि इस बार अधिकमास होने के कारण 58 दिनों का सावन होगा, जिसमे सावन मास में होने वाली पूजा दो चरणों में पूरी होंगी, पहले 15 दिनों में कृष्ण पक्ष कि मान्यता होंगी और दूसरे 15 दिन में शुक्ल पक्ष की मान्यता होंगी। और इन दोनों चरणों में आने वाले ही सोमवार के व्रत की ज्यादा मान्यता होंगी।
सावन सोमवार के व्रत कब कब रखे जायेंगे
- सावन का पहला चरण 4 जुलाई से शुरू हो रहा है और 17 जुलाई तक रहेगा। जिसमे 2 सोमवार पड़ेंगे।
- पहला सोमवार : 10 जुलाई
- दूसरा सोमवार : 17 जुलाई
- 17 जुलाई को दूसरा सोमवार होने के बाद 18 जुलाई से मलमास की शुरुआत होंगी और यह 16 अगस्त तक चलेगा इसमें आने वाले सोमवार की मान्यता नहीं होंगी।
- दूसरे चरण की शुरुआत 17 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक है जिसमे भी दो सोमवार आएंगे ;
- तीसरा सोमवार : 21 अगस्त
- चौथा सोमवार : 28 अगस्त
क्या होता है मलमास ?
बैद्यनाथधाम के ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुदगल ने जानकारी दी कि पंचांग के अनुसार हर तीन साल में एक बार मलमास आता है, जिसे अधिकमास या पुरुषोत्तम मास के नाम से भी जाना जाता है।
आपको बता दे कि जिस चंद्र मास में सूर्य की संक्रांति नहीं होती है उसे मलमास कहते है। मलमास या अधिकमास आने से पुरे 1 महीने तक कोई शुभ काम नहीं किया जाता है। यह महीना भगवान विष्णु जी को समर्पित है। इस महीने में आप भगवान विष्णु जी की पूजा उपासना से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
19 साल के बाद आये है 2 सावन
बैद्यनाथ धाम के ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 19 साल पहले सन्न 2004 में मलमास सावन पड़ा था। यह 2 महीने के सावन हुआ था। उसके बाद 2023 में मलमास सावन आ रहा है जिसकी 18 जुलाई से शुरुआत होंगी और 16 अगस्त को समाप्ति होंगी।