Today Bihar Weather: बिहार में लगातार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग में जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, जाने आज का रिपोर्ट

Today Bihar Weather Report

Today Bihar Weather– बिहार में भीषण गर्मी पड़ने के बाद लोगों के लिए अब बारिश मुसिबत बनकर सामने आई है। दरअसल बारिश की वजह से एक तरफ मौसम जहां सुहाना हुआ है ,तो वहीं कई लोग खत्म भी हो गए हैं।इसे लेकर कई जगह पर बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी बड़ी ख़बर यह है कि कई नदियों के जलस्तर अभी से बढ़ने लगा है नदियां उफान पर आने लगे और लोगों को डराने लगी है कि आगे क्या होगा ?

मौसम विभाग के ताजी रिपोर्ट के अनुसार

दरअसल राज्य भर में भारी बारिश के बाद नदियों का लेवल बढ़ने लगा है,पिछले 24 घंटों में नदियों का जलस्तर में आठ से 10 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है| हालांकि गंगा समेत कई नदियां खतरे के निशान से लगभग 7 मीटर नीचे हैं।जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला लेकिन फिर भी जारी है, खासकर गंगा नदी का जलस्तर सभी जगह पर लगातार बढ़ रहा है।

आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों का कहना है,नेपाल में होने वाले बारिश के कारण बिहार के कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है दीघा घाट पर गुरुवार को ही गंगा नदी का जलस्तर 43.42 मीटर था जो कि शुक्रवार को बढ़कर 43.49 मीटर हो गया यहां नदी का जलस्तर में 24 घंटों में 7 सेंटीमीटर का बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

bihar weather update

प्रमुख नदियों का बढ़ गया जलस्तर

गांधी घाट पर नदी का जल स्तर 43.8 मीटर था जो कि बढ़कर 43.18 मीटर हो चुका है। हालांकि सोन नदी का जलस्तर स्थिर है जबकि पुनपुन नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि नदियों का जल स्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है गंगा सोन बाढ़ सुरक्षा प्रमंडल दीघा के रिपोर्ट के मुताबिक गंगा,सोन औए पुनपुन नदियों मैं अभी जलस्तर पूरी तरीके से सुरक्षित है अब किस नदी का लेवल कितना बड़ा है वह हम आपको बताते हैं।

गंगा नदी यदि हम बात करें तो दीघा घाट में 7 सेंटीमीटर के बढ़ोतरी हुई है गांधी घाट पर 10 सेंटीमीटर अब सोन नदी के बात करें तो मनेर में इसका लेवल इस तरह पुनपुन नदी में वृद्धि हुई है 8 सेंटीमीटर कई हिस्सों में लगातार जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है।

ये भी पढ़े:-Electricity In Bihar: बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बना बिहार, सफल हुआ बाढ़ NTPC का चौथा ट्रायल, जानिए वर्तमान क्षमता

एक नजर मौत की आंकड़ों की ओर

दूसरी और बारिश की वजह से मौत के आंकड़ों को भी ने तो वह भी डराने वाला है बारिश की वजह से बिहार में अब तक कोई लोगों की जाने जा चुकी है और जो आंकड़ा हाल के बारिश में निकल कर सामने आया है या यूं कहें कि शुरुआती बारिश में ही जो तस्वीरें निकल कर सामने आई है वह लोगों को डराने वाली है ।

Today Bihar Weather Report
Today Bihar Weather Report

बिहार में मानसून पूरे तरीके से सक्रिय हो चुका है, और इसका असर राज्य भर में शुक्रवार से ही जमकर बारिश हो रही है पटना सहित 12 जिलों में अति भारी बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है। इस दौरान 5 जिलों में ठनका गिरने से अब तक जो रिपोर्ट निकल कर सामने आई है जो खबर निकल कर सामने आए हैं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 10 लोगों की जाने जा चुकी है ।

इतने दिन तक होगा लगातार बारिश

मौसम विभाग ने शनिवार को भी 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है बिहार में अभी 4 से 5 दिन अच्छी बारिश होने का अनुमान है मॉनसून के मेहरबान होने से किसानों के चेहरे जरूर खिल गए हैं लेकिन दूसरी और खतरा भी बड़ा है मौसम विभाग के अनुसार पूरे बिहार में मानसून सक्रिय है लेकिन कुछ जिलों में इसका प्रभाव अधिक है जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

ये भी पढ़े:-Bihar Tamato Price: बिहार में टमाटर के दाम सातवें आसमान पर, जानिए आपके इलाके में क्या है रेट