श्रावणी मेला से पहले कावरियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, सुल्तानगंज पहुंचना हो गया आसान; DRM ने दिया निर्देश

Railway's big gift for Kavaris before Shravani Mela, it became easy to reach Sultanganj

श्रावणी मेले की तैयारी शुरू हो गई है और अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं जब बिहार के सुल्तानगंज से जल भरकर कांवरिया देवघर यानी झारखण्ड के बाबाधाम जायेंगे। इस मेले की तैयारी जिला प्रशासन के साथ-साथ रेलवे ने भी शुरू कर दी है।

आइए आपको बताते हैं इस बार श्रावणी मेले और बाबा के भक्तों और कांवरियों के लिए क्या विशेष इंतजाम रेलवे व जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

डीएम द्वारा दिए गए दिशा निर्देश

पूरी दुनिया में मशहूर श्रावणी मेला बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है और इसलिए मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे इसकी तैयारियां देखने के लिए पहुंचे। उन्होंने कई अधिकारियों से बैठक की और उनको कई दिशा-निर्देश भी दिए।

डीआरएम विकास चौबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कांवरियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज स्टेशन पर हर छोटी बड़ी ट्रेन का ठहराव होगा।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सुल्तानगंज स्टेशन पर इस बार कांवरियों का ठहराव नहीं हो पाएगा क्योंकि लोगों के इकट्ठा होने से वहां सुरक्षा संबंधित दिक्कत हो सकती है और इसलिए इस बार कांवरियों को ट्रेन से उतर कर चलते रहना होगा।

सुरक्षा के लिए विशेष इंतज़ाम 

आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में दूर-दूर से कांवरिया आया करते हैं और उन्हें कई दिक्कतों का सामना भी पड़ता है, लेकिन इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। और छोटे बड़े सभी ट्रेनों का ठहराव सुल्तानगंज स्टेशन पर होगा। डीआरएम ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और आरपीएफ व जीआरपी की टीम हर वक्त स्टेशन पर मौजूद रहेगी जिससे सवारी कांवरियों के लिए आसानी होगी।

छोटे बड़े ट्रेनों का होगा ठहराव

मालदा के डीआरएम विकास चौबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कांवरियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। और इसीलिए सुल्तानगंज स्टेशन पर यहां से गुजरने वाली सभी छोटी-बड़ी ट्रेनों को रोकने की व्यवस्था की जा रही है जिससे देवघर और श्रावणी मेले में आने वाले कांवरियों और श्रद्धालु भक्तों को कम से कम दिक्कतों का सामना पड़े। और लोग अपनी सुविधा अनुसार अपनी यात्रा कर सकें।

स्टेशनों पर सिर्फ शाकाहारी भोजन मिलेगा

रेलवे इस सावन में आने वाले कांवरियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्योर वेज यानी शुद्ध शाकाहारी खाने की व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी है आपको बता दें कि डीआरएम विकास चौबे ने बताया की सुल्तानगंज और भागलपुर के स्टेशन पर बिना लहसुन प्याज वाला खाना आईआरसीटीसी उपलब्ध कराएगी।

इसके साथ ही अब स्टेशनों पर मांसाहारी भोजन पूरे सावन नहीं मिलेगा।इसके अलावा यात्रियों और श्रद्धालुओं को भोजन किफायती दरों पर उपलब्ध होगा जो एक बहुत बड़ी अच्छी चीज होगी।