Bihar Weather: बिहार में मौसम विभाग की बड़ी अलर्ट जारी, इन जिलों में होगा मेघ गर्जन के साथ-साथ होगा जोरदार वर्षा

Bihar Weather-बिहार में मॉनसून पूरी तरीके से एक्टिव हो चुका है,लेकिन इस बीच खतरा भी बढ़ गया है। खतरा बारिश के बीच ठनका गिरने का जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और मेघ गर्जन के साथ बृज पात का अलर्ट भी जारी किया है।
आज का ताज़ा मौसम अपडेट Click Here
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दे दी गई है। बारिश के कारण लोगों को राहत जरूर मिल रही है पर हर साल के आंकड़ों को यदि देखें तो ऐसे में वज्रपात से मरने वाले की संख्या काफी डराने वाली होती है।
इस खतरे से बचना है तो बारिश के दौरान घर से नहीं निकलने की सलाह मौसम विभाग के द्वारा दी गई है अब किन किन जिलों में भारी बारिश होनी है कहां-कहां ठनका गिरने की चेतावनी जारी की गई है वह सब कुछ इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं और इसके साथ ही मौसम विभाग का ताजा अपडेट भी जान लेंगे।
इन हिस्सों में हो रही है जोरदार बारिश
दरअसल बिहार के राजधानी पटना में आफत की बारिश जारी है,मौसम विभाग के अनुसार बिहार के सभी हिस्सों में मॉनसून सक्रिय हो चुका है जिसके कारण पूरे राज्य के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश हो रही है इस दौरान राज्य में सबसे ज्यादा बारिश 100 एमएम बांका में दर्ज किया गया है जबकि उत्तरी बिहार में उत्तरी बिहार में 23 से 60 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मौसम विभाग के द्वारा पटना सारण वैशाली प्रबल बार इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है और बताया जा रहा है कि राज्य में 5 जुलाई तक बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना में गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक कुल 26.3 मिलीमीटर बारिश हुई। इससे कई जगहों पर सड़क पर आने से 1 फुट तक बारिश का पानी जम गया जबकि रात में हुई तेज बारिश के कारण रास्ते में कीचड़ जम गया और गंदगी भी जमा हो गई। बताया जा रहा है कि पूर्वी पश्चिमी चंपारण गोपालगंज सीवान और सारण जिले में भी भारी बारिश होगी और इसे लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बृजपात के दौरान यह काम बिल्कुल ना करें
राजधानी पटना गया और मुजफ्फरपुर समेत अन्य 33 जिलों में मध्यम बारिश और तेज हवा के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है मौसम विभाग ने लोगों को खेत में या फिर पेड़ के नीचे बारिश के दौरान खड़ा होने से मना किया है राजधानी पटना समेत सभी जिलों में पिछले 2 से 3 दिनों में मानसून की बारिश जारी है।
इसके कारण लोगों को एक तरफ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं राज्य के अधिकतम तापमान में कमी आई है, जिससे लोगों ने चैन की सांस भी ली है।हालांकि इस दौरान वज्रपात से कई लोगों की मौत अभी ही हो गई है बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में वज्रपात से 6 लोगों की अब तक जान चली गई है जो कि चिंता का विषय है।
इसी चिंता को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान मानसून की सक्रियता को देखते हुए और मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने की संभावना को देखते हुए यदि आप घर से निकल रहे हैं तो सुरक्षा के साथ निकले और बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे या खेत में आपको नहीं रहना है अन्यथा खतरा हो सकता है।
आंकड़े से समझिये स्तिथि
हर साल जो आंकड़े निकल कर सामने आते हैं वह बारिश के बीच ठनका गिरने से मौत के आंकड़े डराने वाले होते हैं जिस कारण मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी जारी की है एक तरफ बिहार में मानसून की सक्रियता के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है कई दिनों से गर्मी झेल रहे बिहार वासियों को राहत जरूर मिली है लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है और बिहार के तमाम जिलों में बारिश के साथ-साथ ठनका गिरने का भी चेतावनी दिया है।