PM Awas Yojna: बिहार में 1.30 लाख पीएम आवास अब भी अधूरे, इस दिन तक पूरा करने का टारगेट, देखिए लिस्ट

1.30 lakh PM houses still incomplete in Bihar

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट (PMAY) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत शहरों व ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों को उनकी क्रयशक्ति के अनुकूल घर प्रदान किये जाएँगे।

फिलहाल पुरे बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 1 लाख 30 हजार आवास अब भी अधूरे हैं। इन अधूरे और लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सभी जिलों के लिए प्रतिदिन आवास बनाने की एक संख्या निश्चित की गयी है।

गया में सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवास अधूरे

वहीँ बिहार में सबसे अधिक गया में प्रधानमंत्री आवास अधूरे पड़े हुए हैं। गया को रोजाना 559 आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके बाद नवादा को 196 तथा अररिया को 113 प्रधानमंत्री आवास प्रतिदिन बनाने का लक्ष्य मिला है।

निर्धारित निश्चित संख्या के अनुसार किसी भी जिले में आवास का निर्माण नहीं हो रहा है। पूरे राज्य में प्रतिदिन 2600 आवास का निर्माण कराना है। वर्तमान में औसतन लगभग 560 आवास का ही निर्माण हो रहा है।

वहीं, फिलहाल सभी जिलों में लक्ष्य का औसतन 5 से 14 फीसदी आवास ही बन रहे हैं। गया में प्रतिदिन 559 आवास का निर्माण होना चाहिए, इसमें 26 जून को केवल 67 आवास ही बने थे।

सबसे आगे सीतामढ़ी पिछड़ा मुजफ्फरपुर

26 जून की रिपोर्ट पे गौर करे तो सीतामढ़ी में हर दिन के लक्ष्य का 25.28 प्रतिशत ही आवास का निर्माण हुआ था। औरंगाबाद में 19, पटना में 15.92 प्रतिशत आवास का निर्माण हुआ था। वहीं, मुजफ्फरपुर में सबसे कम 5 तथा दरभंगा में आठ फीसदी ही आवास बने थे।

बिहार में पीएम आवास योजना की रिपोर्ट

आपको बता दे बिहार के सभी नगर निकायों में अब तक 3 लाख 28 हजार 130 बेघरों को चिह्नित किया गया है। जिन्हें इस योजना के तहत आवास निर्माण के लिए कुल 2 लाख रुपये मिलना निर्धारित है।

जिसमें लाभुकों को केंद्र सरकार की तरफ से 1.50 लाख रुपये और राज्य की तरफ से 50 हजार रुपये मिलेंगे। वर्तमान में 3 लाख 2 हजार 340 घर का निर्माण शुरू कर दिया गया है। अब तक 1 लाख 10 हजार 456 घरों का निर्माण पूरा करके इन्हें संबंधित लाभुकों को दे दिया गया है।

और पढ़े: PM CM Internship Yojana: 7.5 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानिए कैसे करे ऑनलाइन आवेदन

किस जिले में कितने आवास है लंबित?

जिला लंबित आवास प्रतिदिन का लक्ष्य
गया 27925 559
नवादा 9801 196
अररिया 5647 113
मधुबनी 5340 107
बेगूसराय 5306 106
मधेपुरा 4822 96
पटना 4431 89
पश्चिमी चंपारण 4303 86
दरभंगा 4138 83
सारण 4106 82
खगड़िया 4106 82
समस्तीपुर 3492 70
पूर्वी चंपारण 3166 63
भोजपुर 3018 60
रोहतास 2984 60
भागलपुर 2858 57
सुपौल 2849 57
सीतामढ़ी 2666 53
लखीसराय 2386 48
मुजफ्फरपुर 2171 43
पूर्णिया 2034 41
वैशाली 2032 41
मुंगेर 2009 40
कटिहार 1984 40
औरंगाबाद 1810 36
सीवान 1674 33
बांका 1673 33
शिवहर 1629 33
कैमूर 1518 30
जमुई 1458 29
नालंदा 1336 27
सहरसा 1142 23
शेखपुरा 976 10
गोपालगंज 973 19
अरवल 970 19
जहानाबाद 690 14
बक्सर 457 9
किशनगंज 126 3

और पढ़े: बिहार में बन रहा ये अनोखा बिल्डिंग, देखकर आप भी हो जाएँगे हैरान, जानिए इसके बारे में