PM CM Internship Yojana: 7.5 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानिए कैसे करे ऑनलाइन आवेदन

देश में बढ़ती आबादी के साथ बेरोजगारी भी बढ़ रही है। ऐसे में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। फिलहाल बिहार में लगभग 2 लाख से अधिक पदों पर बहाली की प्रक्रिया चालु है। जिसमे शिक्षक के 1.70 लाख पद, कांस्टेबल के 21 हजार पद और स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य भारतीय भी शामिल है।
अब बिहार के पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम चल रहे हैं। जिसके माध्यम से 7.5 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। आईये जानते है पीएम-सीएम इंटर्नशिप योजना (PM CM Internship Yojana) के बारे में………..
क्या है PM CM Internship Yojana?
उत्तर प्रदेश में 10वीं, 12वीं और स्नातक पास छात्रों के लिए योगी सरकार सुनहरा मौका लेकर आ रही है। योगी सरकार यूपी के बेरोजगार युवाओं को इंटर्नशिप कराने जा रही है।
खास बात यह है कि युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान प्रतिमाह 2500 रुपये दिए जायेंगे। योजना के तहत कॉलेज में पढ़ने वाले 10वीं, 12वीं और स्नातक किए छात्रों को तकनीकी संस्थानों और उद्योगों से जोड़ा जाएगा। इसके बाद में ऐसे युवा अपनी योग्यता और कौशल के आधार पर नौकरी प्राप्त कर सकेंगे।
योजना के तहत 6 महीने से 1 साल तक ट्रेनिंग
आपको बता दें कि योजना के तहत छात्रों को संबंधित विषयों में उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद वह कहीं भी अपनी कौशल और योग्यता के आधार पर नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान सरकार की ओर से 25 सौ प्रतिमाह दिए जाएंगे।
जिसमें 1000 रुपये राज्य सरकार और बाकी 1500 रुपये केंद्र सरकार देगी। इस योजना के तहत छात्र 6 महीने से लेकर 12 महीने यानी 1 साल तक ट्रेनिंग कर सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के जरिए तकरीबन 7.5 लाख छात्रों को नौकरी का मौका दिया जाएगा।
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवदेनकर्ता का निवास प्रमाण पत्र
- 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- अन्य शैक्षणिक मार्कसीट
- बैंक अकाउंट डिटेल
और पढ़े: मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना: इंटर पास लड़कियों को मिलेगा 25000 रुपए, ये है आखरी तारीख
PM CM Internship के लिए कैसे करें आवेदन?
- आवेदन कर्ता को जिले के पास के रोजगार कार्यालय जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या यूपी सरकार के रोजगार विभाग के ऑफिशिलय वेबसाइट up.gov.in पर पाए।
- यहां होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- होम पेज पर यूपी इंटर्नशिप योजना कीवर्ड सर्च करें।
- इसके बाद एक लिंक खुलकर आएगा।
- इस लिंक को ओपेन कर सावधानी पूर्वक सारी डिटेल भर दें।
- इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें।
- अंत में सबमिट पर क्लिक कर दे।