VIDEO: सेल्फी के चक्कर में फंस गए नेताजी! वंदे भारत में चढ़े तभी बंद हो गया गेट, फोन पर बातचीत का वीडियो वायरल

Patna-Ranchi Vande Bharat Train Viral Video: देश में वंदे भारत ट्रेन को शुरू हुए चार साल से अधिक हो चूका है, इसके शुरुआत से ही ट्रेन को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है। चाहे ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री हो या जब कोई नया वंदे भारत शुरू होता है आम लोग हो हर कोई वीडियो बनाता है और फिर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते है।
कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला पटना रांची वंदे भारत ट्रेन को लेकर जब इसका उद्घाटन हुआ, उद्घाटन के वक्त स्टेशन पर हजारों लोग पहुंचे थे और हर कोई चाहे वह यात्रा कर रहे हो या नहीं ट्रेन के साथ एक सेल्फी तो जरूर लेना चाह रहा था।
सेल्फी के चक्कर में फंस गए नेताजी
लेकिन यही सेल्फी लेना एक नेता जी को मुसीबत में डाल दिया, 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया जिसमें पटना रांची वंदे भारत भी शामिल था। पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से पटना के लिए चल पड़ी। हालांकि गया में नेताजी सेल्फी लेने के लिए वंदे भारत ट्रेन में चढ़ गये और इसी दौरान ट्रेन के ऑटोमेटिक दरवाजे बंद गए।
वीडियो हो रहा है वायरल
इस बारे में सभी को तब पता लगा जब सोशल मीडिया पर नेताजी का वीडियो वायरल हुआ, वायरल वीडियो में एक व्यक्ति फोन पर बातचीत करते हुए कह रहा है कि गया में चढ़े थे, गेट बंद हो गया। जहानाबाद में रुकेगी तो दूसरी ट्रेन पकड़कर वापस आ जायेंगे।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग लोग शेयर कर रहे है, सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि ये व्यक्ति किसी पार्टी के नेता है।
ये भी पढ़ें: यह है भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन, 4 दिन में 4189 किमी का सफर ;जाने पूरा ट्रिप प्लान
देखें वायरल वीडियो
जहानाबाद में ठहराव नहीं
बता दें कि पटना से रांची जाने वाली वंदे भारत का जहानाबाद में कोई ठहराव नहीं है, इसको लेकर यात्रियों में आक्रोश है। पटना से ट्रेन खुलने के बाद सीधे गया रुकेगी, पटना और गया के बीच कोई ठहराव नहीं दिया गया है।

ये रहा वंदे भारत का टाइम टेबल
प्रधानमंत्री मोदी ने 27 जून मंगलवार को पांच वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखाई, जिसमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है।
पटना रांची वंदे भारत की बात करें तो यह ट्रेन सुबह 7:00 बजे निकलेगी, यहां से जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना, मेसरा होते हुए 13:00 बजे रांची पहुंचेगी और 13:20 पर हटिया स्टेशन पर पहुंच यात्रा समाप्त करेगी। वहीं हटिया से पटना के लिए यह ट्रेन हटिया से 15:55 बजे निकलेगी। रांची, मेसरा, बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा, गया, जहानाबाद के बाद रात 10:10 पर पटना जंक्शन पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: देश में चल रही है 20 से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें ? देखिए सभी का लिस्ट और रूट