पटना रांची वंदे भारत में मिलेगी फाइव स्टार वाली सुविधा, देखें स्पेशल मेंन्यू

Five star facility will be available in Patna Ranchi Vande Bharat, see special menu

Vande Bharat Express: बिहार से जो झारखंड अलग हो गई थी उसे वापस से जोड़ने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से तैयार है ।आपको बता दें कि 27 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने इस ट्रेन का डिजिटली उद्घाटन कर दिया है।

वंदे भारत ट्रेन अपने सुखद यात्रा और फैसिलिटी से सबको अपना कायल बनाती रही है, अब इस ट्रेन में अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट व्यंजन को चखने का भी मौका मिल रहा है। आइए आपको बताते हैं कि किस प्रकार के खाने को आप इस ट्रेन में इंजॉय कर सकते हैं-

अब ट्रेन में एक भी होंगी होस्टेस

आपको बता दें कि रेलवे ने फ्लाइट की तर्ज पर अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में भी ट्रेन होस्टेस रखने का निर्णय लिया है और ट्रेन में अब महिला होस्टेस भी होगी रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन में अब फ्लाइट के समान ही आपको महिला होस्टेस खाना परोसते हुई नजर आएगी। इसमें एक्जीक्यूटिव क्लास में दो और चेयर कार में एक हॉस्टल रहेगी।

बता दे कि वंदे भारत ट्रेन में दो प्रकार के मेन्यू उपलब्ध है जिसमें एक्सिक्यूटिव क्लास के लिए अलग और चेयर कार में अलग प्रकार का खाना है।

एग्जीक्यूटिव क्लास फूड मेन्यू

Enjoy your favorite food in a moving train (1)

आपको बता दें कि एग्जीक्यूटिव क्लास में वेज और नॉनवेज दोनों तरह के खाने उपलब्ध है

वेज नाश्ता- वेज नाश्ता में चाय कॉफी बिस्किट के साथ दो पराठा सब्जी दही ब्राउन ब्रेड की दो स्लाइस वेज कटलेट और केला जूस चोको पाई और फिंगर चिप्स उपलब्ध।

नॉन वेज नाश्ता- नॉन वेज नाश्तामें मसाला आमलेट के साथ 2 ब्राउन ब्रेड के स्लाइस फिंगर चिप्स जैम चोको पाई टमैटो केचअप जूस और चाय कॉफी उपलब्ध है।

लंच और इवनिंग स्नैक

एग्जीक्यूटिव क्लास के लंच मेंन्यू में आपको

  • सूप,
  • जीरा पुलाव,
  • दो अजवाइन पराठा,
  • मिक्स दाल फ्राई
  • पनीर बटर मसाला
  • चिकन बटर मसाला
  • आलू चोखा और
  • आइसक्रीम मिलेंगा।
  • इसके अलावा आपको इवनिंग स्नैक्स में समोसे,चॉकलेटबार, पॉपकॉर्न, साल्टेड आमंड पैकेट और क्रॉयसेंट ब्रेड इसके साथ ही जूस, चाय,कॉफी ,टमैटो केचअप आदि भी उपलब्ध होगी।

चेयर कार फूड मेन्यू

एग्जीक्यूटिव क्लास के जैसे ही चेयर कार में भी वेज और नॉन वेज दोनो प्रकार के फूड आइटम्स उपलब्ध है

वेज नाश्ता : वेज नाश्ते में दो पराठा दही वेज कटलेट फ्रूट केक चाय टमैटो केचअप कॉफी और बिस्किट उपलब्ध है।

नॉन वेज नाश्ता : नॉनवेज नाश्ते में मसाला आमलेट 2 ब्राउन ब्रेड स्लाइस फिंगर चिप्स फ्रूट केक चाय और कॉफी उपलब्ध है ।

लंच और इवनिंग स्नैक्स

  • लंच में 
  • जीरा पुलाव
  • दो अजवाइन पराठा
  • मिक्स दाल फ्राई
  • पनीर बटर मसाला
  • चिकन बटर मसाला
  • चेयरकार में इसके अलावा आपको इवनिंग स्नैक्स में समोसे,पॉपकॉर्न,ब्रांडेड मखाना, जूस, टमैटो केचअप, चाय और कॉफी उपलब्ध है।

आखिरकार बिहार और झारखंड वासियों का इंतजार खत्म हुआ और सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का उद्घाटन मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया।

पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस देश की 21वीं और बिहार झारखंड की पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है आपको बता दें कि इस ट्रेन का इंतजार बिहार और झारखंड के लोगों को काफी दिनों से था और आम लोग इससे बहुत खुश हैं लोगों में उत्साह देखा जा सकता है।