Rozgar Mela: बिहार में इस साल लगेंगे 37 रोजगार मेले, युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानिए आपके जिले में कब लगेगा जॉब कैंप

बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का गोल्डन चांस है। अगले कुछ महीनों में बिहार में टोटल 37 रोजगार मेला आयोजित करने का फैसला लिया गया है। श्रम संसाधन विभाग के अनुसार जिला स्तरीय पर एक, तो प्रमंडल स्तरीय पर दो दिनों का रोजगार मेला लगेगा।
इस रोजगार मेले में 40 से अधिक कंपनियां युवाओं को रोजगार देंगी। आईये जानते है बिहार में इस साल आयोजित होने जा रहे 37 रोजगार मेले के बारे में और आपके जिले में कब लगेगा जॉब कैंप?
ऐसे उठाएं रोजगार मेला का लाभ
प्रदेश के बेरोजगार युवा इन रोजगार मेलों में साक्षात्कार देकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। मेले में आठवीं पास से लेकर आटीआई, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट पास युवाओं की नियुक्ति शैक्षणिक योग्यता के अनुसार होगी।
आपको बता दे की इन रोजगार मेलों में भाग लेने के लिए बेरोजगार युवक युवतियों को नेशनल करियर सर्विस (National Career Service) पोर्टल पर निबंधन करवाना जरुरी है। ऐसा नहीं होने पर मेले में ही निबंधन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। विभाग की कोशिश है की अधिक से अधिक लोग रोजगार मेले में आए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके।
जिलों में कब लगेगा रोजगार मेला ?
विभागीय अधिकारियों के अनुसार 6 और 7 जुलाई को भागलपुर, 14 और 15 जुलाई को पटना, 24 और 25 जुलाई को मुंगेर, 28 और 29 जुलाई को गया, 13 और 14 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर, एक और दो नवंबर को छपरा, 28 और 29 नवंबर को पूर्णिया, जबकि 7 और 8 दिसंबर को सहरसा में प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन होगा।
वहीं, जिलास्तरीय रोजगार मेले का 28 जून को सीतामढ़ी, 30 जून को शिवहर, 3 जुलाई को बेतिया, 5 जुलाई को मोतिहारी, 8 जुलाई को बक्सर, 10 जुलाई को भेाजपुर, 12 जुलाई को बेगूसराय और 13 जुलाई को खगड़िया में आयोजन होगा।
बिहार में इस साल कुल 37 रोजगार मेले
वहीँ अन्य जिलों की बात करे तो 17 जुलाई को नालंदा, 19 जुलाई को लखीसराय, 21 जुलाई को जहानाबाद, 26 जुलाई को बांका, 31 जुलाई को अरवल, 2 अगस्त को नवादा, 3 अगस्त को शेखपुरा, 4 अगस्त को जमुई, 7 अगस्त को औरंगाबाद, 9 अगस्त को रोहतास (डालमियानगर) और 11 अगस्त को भभुआ (कैमूर) में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन होगा।
उसके बाद, 16 अक्टूबर को समस्तीपुर, 18 अक्टूबर को गोपालगंज, 20 अक्टूबर को सीवान, 6 नवंबर को किशनगंज, 8 नवंबर को अररिया, 10 नवंबर को कटिहार, 1 दिसंबर को सुपौल और 4 दिसंबर को मधेपुरा में जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
जॉब कैंप के लिए 10 दिन पहले से होगा प्रचार प्रसार
राज्य भर में आयोजित होने वाले इन रोजगार मेलों के सबंध में सभी उपनिदेशक, सहायक निदेशक और सभी जिला नियोजन पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भेज दिए गए है।
जॉब कैंप (Job Camp) के लिए तय तिथि से 10 दिन पहले ही नियोजन मेला की विस्तृत जानकारी आम लोगों के बीच दी जाएगी। मेले को लेकर की जाने वाली तैयारियों से निदेशालय को अवगत कराना होगा।
मौके पर ही मिलेगा ऑफर लेटर
रोजगार देने वाली कंपनियों को ऑन द स्पॉट ही ऑफर लेटर जारी करना होगा। महिलाओं को रिसेप्शनिस्ट, टेली कॉलर, शिक्षिका, नर्स, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि क्षेत्रों में बहाल करने के लिए स्थानीय नियोजकों से संपर्क किया जाएगा।
मेले में जिस भी उम्मीदवार का चयन होगा, उसे बाद में हटा नहीं दिया जाए, इसकी लगातार निगरानी की जाएगी। गड़बड़ी करने वाले नियोजकों पर कठोर करवाई भी की जाएगी। इन रोजगार मेलों में सांसद, विधायक, जिला परिषद या नगर परिषद के अध्ययक्ष को आमंत्रित किया जाएगा।
और पढ़े: Alcohol Ban In Bihar: शराबबंदी से बिहार को क्या फायदा और कितना नुकसान हुआ? जानिए यहाँ
अब तक लगे रोजगार मेलों के आकड़ें
वित्तीय वर्ष | निबंधन कराने वाले बेरोजगारों की संख्या | कितनों को मिला रोजगार? |
2017-18 | 1,56,776 | 41,034 |
2018-19 | 1,43,668 | 25,876 |
2019-20 | 1,18,746 | 16,550 |
2020-21 | 66,066 | 6,400 |
2021-2022 | 91,535 | 5,773 |
2022-23 | 2,85,965 | 57,334 |
और पढ़े: Sarkari Vacancy: बिहार में खेल कोटा से मिलेगी सरकारी नौकरी, ऐसे करे आवेदन, जानिए अंतिम तिथि