यह है भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन, 4 दिन में 4189 किमी का सफर ;जाने पूरा ट्रिप प्लान

India’s longest distance train: इंडियन रेलवेज को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है और देश की आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा रोजाना इससे सफर करता है रोज हजारों की तादाद में ट्रेनें दौड़ती है। पर क्या आप जानते हैं कि देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन कौन सी है आइए आज हम आपको बताते हैं-
दोस्तों आप सभी ने एक न एक बार अपने जीवन में ट्रेन से सफर तो जरूर किया होगा। और तो और कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें रोजाना ही किसी काम या आवागमन के लिए रेलगाड़ी से यात्रा करनी पड़ती होगी। कई बार ट्रेन के माध्यम से हम छोटी दूरी तय करते हैं, और कई बार किसी लंबी यात्रा के लिए हमें रेलगाड़ी में लंबा समय बिताना पड़ता है। पर क्या आपने कभी सोचा है, कि आखिर सबसे लंबी दूरी की रेलगाड़ी आखिर कितनी दूर चलती होगी और पहुंचने में कितना समय लगता होगा, तो आज आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ये जान जायेंगे की आखिर इंडिया की सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली ट्रैन कौन-कौन सी है
कौन सी है सबसे लंबी दूरी की ट्रेन
सबसे पहले आपको यह बता दें कि भारत में रोजाना लगभग 13,000 से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं। और साथ ही साथ इसमें कई अलग-अलग प्रकार की ट्रेनें शामिल होती हैं जिनमें सुपरफास्ट, शताब्दी समर स्पेशल वंदे भारत और अन्य भी। और हाल ही में इकट्ठा किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में रोजाना करीब 8 करोड़ से ज्यादा लोग रेलगाड़ी के माध्यम से यात्रा करते हैं। जिनमें छोटी बड़ी सारी ट्रेनें शामिल होती हैं, और आज हम आपको बताएंगे भारत देश की 4 सबसे लंबी दूरी की ट्रेनों के बारे में।
विवेक एक्सप्रेस
भारत में रोजाना हजारों ट्रेनों का आवागमन बना रहता है, जिसमें से करीब 13,000 ट्रेनें पैसेंजर वाली होती हैं। और इस सबसे लंबी दूरी की लिस्ट में शामिल होने वाली ट्रेनों की दूरी करीब 4000 किलोमीटर तक की है। इसमें सबसे पहले नाम आता है विवेक एक्सप्रेस का जो कि डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक का सफर तय करती है। जिसमें यह ट्रेन लगभग 4,150 किलोमीटर की लंबी दूरी लगभग 60 स्टेशनों पर रुकते हुए 74 घंटे और 35 मिनटों में सफर को पूरा करती है।
कोयंबटूर-सिलचर एक्सप्रेस
आपको बता दें कि यह एक सुपरफास्ट ट्रेन है, यह कोयंबटूर-सिलचर गाड़ी न० 12515 कोयंबटूर से सिलचर के लिए चलती है। और ट्रेन की अधिकतम दूरी 3,492 किलोमीटर है, यानी की यह रेलगाड़ी विवेक एक्सप्रेस से करीब 600 किलोमीटर कम चलती है। यह भी जान लीजिए कि यह रेलगाड़ी करीब अपनी यात्रा के दौरान 46 स्टेशनों पर रुकते हुई जाती है।
हिमसागर एक्सप्रेस
आप सब में से ज्यादातर लोगों ने मां वैष्णो देवी के दर्शन तो जरूर किए होंगे, ठीक उसी प्रकार यहां लंबी दूरी वाली हिमसागर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 16318 भी, मां वैष्णो देवी से होते हुए कन्याकुमारी तक जाती है। वहीं इसकी दूरी की बात करें तो यह करीब 3,787 किलोमीटर की यात्रा तय करती है, और करीब 12 राज्यों को पार करते हुए 70 स्टेशनों पर ठहरते हुए आपको एक लंबी यात्रा का अनुभव प्रदान करती है। जिसमें आपको करीब 73 घंटो तक का समय लग सकता है।
तिरुनेलवेली – वैष्णो देवी मेल एक्सप्रेस
स्क्रीन के साथ भी माता वैष्णो देवी का नाम जुड़ा हुआ है, क्योंकि यह ट्रेन तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से होते हुए माता वैष्णो देवी तक प्रस्थान करती है। और इस बीच इस ट्रेन को करीब 3,631 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इस ट्रेन को सफर पूरा करने में करीब 71 घंटे और 20 मिनट का समय लगता है, जिसके बीच यह मेल एक्सप्रेस करीब 59 स्टेशनों पर ठहरती हुई जाती है।