Toppers Factory: बिहार के इन 11 जिलों में खुलेंगे सिमुलतला जैसे आवासीय स्कूल, BPSC कराएगा शिक्षकों की भर्ती

Residential schools like Simultala will open in 11 districts of Bihar

बिहार का सिमुलतला आवासीय विद्यालय टॉपर्स फैक्ट्री के रूप में जाना जाता है। अब खबर है की बिहार के 11 जिलों में सिमुलतला आवासीय विद्यालय (Simultala Awasiya Vidyalaya) के की तरह नए स्कूलों की स्थापना की जाएगी।

इसके साथ-साथ सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग के जरिये कराने का निर्णय भी लिया गया है। यह निर्णय सिमुलतला शिक्षा सोसाइटी की सामान्य सभा की बैठक में शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर की अध्यक्षता में लिया गया है। आईये जानते है की बिहार के किन 11 जिलों में खुलेंगे टॉपर्स फैक्ट्री सिमुलतला जैसे आवासीय स्कूल?

ऐसे होगा शिक्षकों का चयन

आधिकारिक जानकारी के अनुसार शिक्षक चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक वस्तुनिष्ठ परीक्षा करायी जायेगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा गैरी वस्तुनिष्ठ सवालों पर आधारित होगी। इसके बाद ग्रुप डिस्कसन और साक्षात्कार संग डेमो क्लास से चयन किया जायेगा।

इन नये शिक्षकों की सेवा सिमुलतला शिक्षा सोसायटी के अधीन होगी। यह सोसाइटी के अधीन चलने वाले सभी विद्यालयों में वे शिक्षक स्थानांतरित हों सकेंगे।

इसके अलावा इस बैठक में सिमुलतला विद्यालय में प्रतिनियुक्ति एवं चयन के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया है। साथ ही पद सृजन के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन भी कर दिया गया है।

राज्य के 11 जिलों में आवासीय विद्यालयों की स्थापना

शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिहार के 11 जिलों में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की तर्ज पर आवासीय विद्यालयों की स्थापना किए जाने का फैसला लिया गया। यह आवासीय विद्यालय आगामी शैक्षणिक सत्र 2024 से संचालित किये जायेंगे।

पटना में होगी सिमुलतला शिक्षा सोसायटी कैंप की स्थापना

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमुलतला शिक्षा सोसायटी के पटना कैंप की स्थापना की जायेगी। इसके अलावासिमुलतला की अकादमिक विशेष कार्य पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया है।

इस दौरान सोसाइटी की सामान्य सभा कार्यकारिणी समिति तथा विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सात सदस्यीय कार्यकारिणी समिति और विद्यालय प्रबंध समिति का गठन भी कर दिया गया।

और पढ़े: Bihar School Holiday: बिहार में फिर से बढ़ गई गर्मी की छुट्टी! 24 जून के बाद अब इस तारीख तक बंद हुआ स्कूल; DM ने जारी किया आदेश

इन 11 जिलों में बनेंगे सिमुलतला जैसे आवासीय स्कूल

ऑफिसियल जानकारी के मुताबिक मुंगेर को छोड़ कर सभी प्रमंडलों में यह विद्यालय स्थापित किये जायेंगे।

  • पटना प्रमंडल में नालंदा,
  • रोहतास / कैमूर जिले में किसी एक में,
  • मगध प्रमंडल में गया,
  • भागलपुर प्रमंडल में बांका,
  • पूर्णिया प्रमंडल में पूर्णिया,
  • सारण प्रमंडल में सिवान अथवा गोपालगंज में से किसी एक में,
  • तिरहुत प्रमंडल में प्रश्चिमी चंपारण और वैशाली में,
  • दरभंगा विश्वविद्यालय में और
  • समस्तीपुर में आवासीय मॉडल विद्यालय स्थापित किये जायेंगे।

और पढ़े: Sarkari Job In Bihar: बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 4568 पदों पर बंपर बहाली, जानिए किस पद के लिए है कितनी नियुक्ति?