Alcohol Prohibition In India: बिहार सहित इन चार राज्यों में सालो से लागु है शराबबंदी, देखे पूरी लिस्ट

Alcohol Prohibition In India

Alcohol Prohibition In India- बिहार राज्य में शराबबंदी को लागु  हुए लगभग 6 साल पूरे हो चुके हैं| लेकिन क्या आपको पता है कि बिहार के अलावा भी कई ऐसे राज्य हैं, जहां पर पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है| इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे  कहाँ पर किस साल सरकार के द्वारा शराबबंदी कानून को लगाया गया था|

बिहार में 2016 से बंद है शराब

बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा साल 2016 में बिहार राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून का निर्णय लिया गया था| सरकार का यह दावा था कि शराबबंदी को लागू करने से बिहार की स्थिति काफी सुधर जाएगी| लेकिन क्या ऐसा सच में हो पाया है  ? आइए जानते हैं आगे इस रिपोर्ट में

हमेशा हो जाता है कुछ ना कुछ गड़बड़ी

बीते दिनों बिहार राज्य से तरह-तरह की खबरें शराबबंदी को लेकर आती रहती हैं,और हमेशा सरकार का घेराव किया जाता है| जबसे शराबबंदी लागू हुआ है तब से कुछ-कुछ महीनो  के बाद जहरीली शराब का मामला सामने आते रहता है और इसको पीने से कई लोगों की हो जाती है मौत|इस  पर कई तरह के सवाल उठते हैं कि यदि बिहार में शराबबंदी है तो मौत कैसे हो जा रही है|

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जहरीली शराब पीने से हर साल बिहार में कई लोग मरते हैं अभी तक के आए डाटा के अनुसार साल 2016 से 2021 के बीच में कुल 23 लोगों की जहरीली शराब पीने से जा चुकी है जान

Alcohol Prohibition In India

इन राज्यों में अभी भी है पूर्ण शराबबंदी

भारत में कुल पांच ऐसे राज्य हैं जहां पर पूर्ण रूप से सरकार के द्वारा शराबबंदी किया गया है, और कई ऐसे सत्य नियम लागू किए गए हैं जिससे जो भी व्यक्ति शराब पीते हुए पकड़ा गया या बेचते हुए पकड़ा गया उस पर होती है कानूनन करवाई|

आइए लिस्ट के माध्यम से देखते हैं भारत के ऐसे राज्य जहां पर अब तक पूर्ण रूप से बंद है शराबबंदी:-

  1. बिहार
  2. गुजरात
  3. मिजोरम
  4. नागालैंड
  5. लक्ष्यदीप

 

Alcohol Prohibition In India
Credit-The Print India

इन राज्यों में लागु कर हटा दिया गया है प्रतिबन्ध

पूरे भारत में शराबबंदी को लेकर कई राज्य में शराबबंदी का कानून लगाकर हटा दिया गया है| उसके लिस्ट में सबसे पहले आता है आंध्र प्रदेश आपको बता दें कि यहां पर साल 1995 में शराबबंदी कानून को लागू किया गया था उसके बाद सरकार बदली और 1997 में शराबबंदी के कानून को हटा दिया गया था|

मिली जानकारी के अनुसार उस समय शराबबंदी के कारण आंध्रप्रदेश राज्य को कूल 16 महीने में हुआ था 12:00 सौ करोड़ रुपए का नुकसान|

और पढ़े: Alcohol Ban In Bihar: शराबबंदी से बिहार को क्या फायदा और कितना नुकसान हुआ? जानिए यहाँ

सफल क्यों नही हो पता शराबबंदी ?

शराबबंदी कानून के सफल ना होने के पीछे दो सबसे बड़ी कारण है पहला अवैध तस्करी, गलत तरीके से चंद पैसों के लिए लोग करते हैं शराब की तस्करी और दूसरा सबसे बड़ा कारण है सरकार के आमदनी में नुकसान आपको बता दें की शराब राज्य में बिकती है तो सरकार को ढेरों फायदा होता है|

आए दिनों हर राज्य से लगभग अवैध तस्करी का मामला सामने आते रहता है और पुलिस के द्वारा लाखों रुपए का शराब जप्त कर लिया जाता है| इसीलिए जिस राज्य में शराबबंदी होता है वहां के बॉर्डर पर सरकार तैनात करती है भारी संख्या में पुलिस बल, ताकि शराब पर रोक लगाई जा सके|

ये भी पढ़े:- Bihar Liquor Ban: बिहार में शराबबंदी कानून में बदलाव को मंजूरी, मध निषेध विभाग ने जारी किया नया नियम

Alcohol Prohibition In India

शराब बंदी लागू करने वाला पहला राज्य

भारत देश में पूर्ण रूप से पहला शराबबंदी गुजरात राज्य में साल 1960 में किया गया था | लेकिन उन दिनों बंदी के कुछ महीने बाद ही जहरीली शराब पिने से कई लोगो की जान चली गयी थी| उसके बाद सरकार पर उठे थे तरह-तरह के सवाल,फिर शराब बंदी के कानून में धीरे-धीरे करके मिलने लगी थी ढील|

ये भी पढ़े:-Bihar School Holiday: बिहार में फिर से बढ़ गई गर्मी की छुट्टी! 24 जून के बाद अब इस तारीख तक बंद हुआ स्कूल