श्रमजीवी एक्सप्रेस में जुड़वा बच्चों का जन्म,चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, किलकारी सुन झूम उठे सभी यात्री!

women gave Birth of twins in Shramjeevi Express,

भारतीय रेल देश की जीवन रेखा है और जब इसमें जीवन की शुरुआत हो तो सबका ध्यान अपने आप ही चला जाता है। श्रमजीवी एक्सप्रेस में जब एक महिला ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया तो वह लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया ।आइए आपको बताते हैं पूरी खबर

असल में बात यह है कि बक्सर में श्रमजीवी एक्सप्रेस में गुरुवार को एक ऐसी घटना घटी जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। बताया जा रहा है कि पटना की घुड़सवारी में रहने वाली बुधनी देवी ने गुरुवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस की एसी कोच में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।

सफल हुई  टीमवर्क

आपको बता दें कि बक्सर रेलवे स्टेशन प्रबंधन, आरपीएफ और मेडिकल टीम के संयुक्त प्रयास से गुरुवार को मानवता की मिसाल दुनिया के सामने पेश की गई,असल में हुआ यह था कि श्रमजीवी एक्सप्रेस में एक महिला को अचानक से लेबर पेन शुरू हो गया और इस बीच लोगों की मदद से रेल प्रशासन को इस घटना की सूचना मिली।

जिसके बाद रेल प्रशासन ने पूरी तरीके से सक्रियता दिखाते हुए महिला की मदद की और उसकी डिलीवरी के लिए मेडिकल टीम को भेजा इसके बाद महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया और अब जच्चा और बच्चा के बिल्कुल स्वस्थ होने की पुष्टि के बाद रेल प्रशासन ने चैन की सांस ली और फिर ट्रैन वापस खुली।

कौन है यह महिला

पटना की रहने वाली बुधनी देवी का प्रेगनेंसी का यह अंतिम महीना चल रहा था और वह अपने पति रामराज चौहान के साथ लखनऊ से पटना जनरल बोगी में जा रही थी। यात्रा के दौरान ही उन्हें लेबर पेन होने लगा।

और सुबह लगभग 5:00 बजे के आसपास ट्रेन जमानिया स्टेशन पहुंचा तो इसकी जानकारी दिलदारनगर स्टेशन पर दी गई जिसके बाद रेल प्रशासन और रेल कर्मी पूरी तरह एक्टिव हो गए ।

जिसके बाद पहले महिला को  एसी कोच में लाया गया और उसे तसल्ली दी गई की सब ठीक है, और कोई परेशानी वाली बात नहीं है। और फिर उनकी मेडिकल टीम व रेल कर्मियों की मदद से डिलीवरी कराई गई। और इसी बीच कार्य पूरा होने तक बक्सर स्टेशन पर ही ट्रेन को लगभग 35 मिनट तक खड़ा रखा गया।

दो एक्सप्रेस ट्रेनों को रोका गया

आपको बता दें कि श्रमजीवी एक्सप्रेस में एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया और इसके बाद इस घटना के कारण 12392 डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन को लगभग 35 मिनट स्टेशन पर खड़ा किया गया और वही आउटर सिग्नल पर 12141 डाउन लोकमान्य टर्मिनल 10 मिनट और चौसा स्टेशन पर 09413 डाउन अहमदाबाद समस्तीपुर एक्सप्रेस को भी 10 मिनट तक खड़ा रखा गया।

ट्रेनों को रोके जाने के कारण को स्पष्ट करते हुए पटना आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि दिलदारनगर से जब सूचना रेलवे प्रशासन को दी गई तो मेडिकल की एक टीम बक्सर स्टेशन पर पहुंची और इस दौरान महिला की डिलीवरी पूरी होने तक ट्रेन को स्टेशन पर ही खड़ा रखा गया।

आपको बता दें इस घटना से लोगों में रेल प्रशासन द्वारा की गई इस मदद की जमकर तारीफ हुई।

ने जुड़े बच्चों को जन्म दिया ऑल जिससे ट्रेन को 35 मिनट के लिए रोक देना पड़ा इतना ही नहीं उसके पीछे आ रही दो एक्सप्रेस ट्रेनों को भी आनन-फानन में रेलवे ट्रैक पर ही खड़ा रहना पड़ा पर निबंध 35 मिनट बाद जच्चा और बच्चा के बिल्कुल स्वस्थ होने की पुष्टि के बाद रेल प्रशासन ने चैन की सांस ली और फिर वापस खुली।