Bihar School Holiday: बिहार में फिर से बढ़ गई गर्मी की छुट्टी! 24 जून के बाद अब इस तारीख तक बंद हुआ स्कूल; DM ने जारी किया आदेश

Patna DM Order for School: बिहार में मानसून ने दस्तक तो दे दिया है लेकिन राज्य में गर्मी से राहत नहीं मिल रही है, पछुआ हवा और बढ़ती गर्मी के कारण अभी भी लोग परेशान हो रहे है और पारी आज भी 40 के आसपास पहुंच रहा है।
इसी को देखते हुए बिहार में चल रहे गर्मियों की छुट्टी को एक बार फिर से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, पटना जिला प्रशासन ने बढ़ती गर्मी के बीच बच्चों के स्कूलों में चल रही गर्मी की छुट्टी को आगे तक बढ़ा दिया है।
पटना DM ने जारी किया आदेश
बिहार की राजधानी पटना में उमस भरी गर्मी के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 28 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है।
इससे पहले 24 जून तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन आज एक बार फिर डीएम ने आदेश जारी किया है। (patna dm order for school today)
ये भी पढ़ें: माँ के कहने पर किसान बेटे ने फ्री में दिए 11 कट्ठा जमीन, अब सरकार उसी जमीन पर उपजाएगी शिक्षा का फसल
अगले आदेश तक स्कूलों में छुट्टी
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 12वीं तक के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। साथ ही अगर कोई स्कूल आदेश की अवेलहना करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।
जिलाधिकारी का यह आदेश सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा, ऐसे में बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए अब 28 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश पारित किया है।
— District Administration Patna (@dm_patna) June 24, 2023
मौसम विभाग ने जारी किया अनुमान
वहीं अगर बिहार के मौसम की बात करें तो बीते दिनों हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से तो निजात मिली है, आसमान में बदल छाए रहने से गर्मी में थोड़ी कमी आई है लेकिन उमस ने परेशानी और बढ़ा दी है।
हालांकि मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों में मानसून रफ्तार पकड़ सकती है और पटना समेत कई जिलों में अच्छीबारिश की आशंका जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो पटानावासियों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: