Bihar Bridge Collapsed: बिहार में फिर धंसा पुल भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा, 2000 करोड़ के प्रोजेक्ट के तहत बन रहा, पढ़े पूरी खबर

बिहार में लगातार पुलों के गिरने, बहने और धंसने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पहले भागलपुर-खगड़िया को जोड़ने वाली अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहा पुल ध्वस्त और पूर्णिया के बायसी में ढलाई होने के बाद पानी में पुल बह गया था।
अब ताजा मामला किशनगंज में निर्माणाधीन एनएच-327 ई फोरलेन के बीच मेंची नदी पर बना पुल धंस जाने का है। इस नव निर्मित पुल का एक स्पेन धंसने की सूचना पर निर्माण कंपनी सहित एनएचएआई के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। आईये जानते है इस खबर के बारे में विस्तार से………..
शुरू होने से पहले ही धंस गया पुल
दरअसल बहादुरगंज से ठाकुरगंज के बीच एनएच-327 ई पर गौरी गांव के पास मेंची नदी पर बने छह स्पेन वाले पुल का एक स्पेन धंस गया है। फिलहाल अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और जांच पड़ताल में जुट गए हैं। आपको बता दे की पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अभी एप्रोज पथ निर्माण किया जा रहा है।

आम लोगों के लिए अभी यह पुल चालू नहीं किया गया है। लोगों का कहना है कि – “अभी आम लोगों के लिए यह पुल चालू भी नहीं किया गया, इससे पहले ही यह पुल धंस गया।”
2000 करोड़ के प्रोजेक्ट के तहत बन रहा पुल
बताते चलें कि अररिया से गलगलिया के बीच 94 किलोमीटर फोरलेन सड़क का निर्माण जीआर इंफ्रा कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। अररिया-किशनगंज-सिलीगुड़ी को जोड़ने वाले इस पुल के धंसने से लोगों ने चिंता जाहिर की है।
इस फोरलेन सड़क का निर्माण 2132 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। पुल का स्पेन धंसने के बाद लोग निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगे हैं।
और पढ़े: Bihar Liquor Ban: बिहार में शराबबंदी कानून में बदलाव को मंजूरी, मध निषेध विभाग ने जारी किया नया नियम
पहले पुल धंसने से उठे कई सवाल
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी के द्वारा किस तरह के गुणवत्ता के आधार पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। अभी बाढ़ का पानी नदी में आया भी नहीं है।
केवल बरसात का पानी ही है। इस संबंध में एनएचएआई पूर्णिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि स्थल निरीक्षण कर जांच किया जाएगा। आखिर किस कारण वह धंसा है।
VIDEO | An under-construction bridge over Mechi river, connecting Araria and Kishanganj districts in Bihar, caved in near NH-327E. The bridge is part of a widening project of the NH-327E road. pic.twitter.com/EGKRRdq5j3
— Press Trust of India (@PTI_News) June 24, 2023
आम लोगों के लिए अभी यह चालू नहीं हुआ है। जांच के बाद एक्सपर्ट से राय लेकर उसे ठीक कराया जाएगा। अगर निर्माण कार्य में कोई लापरवाही होगी तो उस आधार पर रिपोर्ट भी तैयार किया जाएगा।