बिहार के दक्षिण भारत घूमने के लिए IRCTC लेकर आया सबसे सस्ता प्लान, जाने बुकिंग की डिटेल्स

IRCTC train

अगर आप भी वेकेशन में कही जाने का प्लान कर रहे हो तो आपके लिए एक खुशखबरी है। जी हाँ, IRCTC बहुत ही कम रुपये में दक्षिण भारत की शेर करा रहा है। आपको बता दे की IRCTC द्वारा दक्षिण भारत के लिए गौरव स्पेशल ट्रैन चलायी जा रही है।

बिहारवासियों के लिए खुशखबरी

बिहार वासियो के के लिए यह बहुत अच्छी खबर है। आपने दक्षिण भारत की खूबसूरती के बारे में तो बहुत सुना होगा। और यहाँ के भव्य मंदिर भी कभी प्रसिद्ध है।आईआरसीटीसी (IRCTC) ने श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष ट्रेन, भारत गौरव स्पेशल ट्रेन, चलाने का ऐलान किया है।

जिससे वे दक्षिण भारत के कई धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे। IRCTC ने श्रद्धालुओं की मांग को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन के लिए एक पैकेज लॉन्च किया है जो बेतिया से दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों का दर्शन करवाएगा। यह पैकेज (3एसी) और स्लीपर कोच के साथ उपलब्ध होगा।

इन मंदिरों के कर सकेंगे दर्शन

आपको बता दे कि IRCTC ने इस पैकेज की शुरुआत को 22 जुलाई से शुरू कर रहा है इस पैकेज में भारत गौरव स्पेशल ट्रैन रक्सौल, दरभंगा, हाजीपुर, मोकामा, किउल, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, झारखंड के जसीडीह, मधुपुर और बंगाल के चितरंजन, आसनसोल,आद्रा और हिजली से सवारी को लेते हुए तिरुपति जी के बालाजी और रामेश्वरम के श्री रामनाथ स्वामी,मदुरई के मीनीक्षी मंदिर, कन्याकुमारी मंदिर और त्रिवेंद्रम स्थित पद्मनामस्वामी मंदिर ऐसे सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन करके यह ट्रैन 1 अगस्त तक वापस आ जाएगी  इस तरह आपको IRCTC बहुत ही सस्ते पैकेज में तीर्थ स्थानों की शेर करा रहा है।

कहते है अधिकारी

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक, राजेश कुमार, ने यह जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार आईआरसीटीसी की योजना है कि श्रद्धालुओं को सब्सिडी पैकेज के तहत देश के धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाए।

उनके मार्गदर्शन में,आईआरसीटीसी ने  भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल ट्रेन की मांग तेजी से बढ़ रही है और यह ट्रैन लोगो को तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने में अहम भूमिका निभाएगी।

ये भी पढ़े:-

Shravani Mela 2023: श्रावणी मेला के लिए तय की गई खाने पिने के सामानों की रेट, यहाँ देखिये रेट लिस्ट