Bihar Vande Bharat: बिहार को मिला दूसरा वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा, तय हुआ रूट इन जिलों को मिलेगा फ़ायदा

Bihar Vande Bharat-बिहार के लोगों को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत लगभग हो चुकी है। यह ट्रेन पटना से चलकर रांची को जाएगी लेकिन अब जो खबर निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक दूसरी वंदे भारत ट्रेन भी बिहार को जल्द ही मिलने जा रही है।
जो कि बिहार के कई जिलों को काफी सहूलियत देने वाली है। दरअसल वंदे भारत की दूसरी ट्रेन का परिचालन बिहार से यूपी के बीच होगा जो की बिहार से उत्तरप्रदेश के कई स्टेशनों से होकर चलने की ख़बर है। इस लेख में बने रहे और इस खबर को विस्तार से जान लीजिए।
इन रूट पर चलेगा दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस
बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को एक और वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिल सकती है।पटना रांची रूट के बाद बिहार के सीमांचल से यूपी के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव सामने आया है।इसका फायदा कटिहार,अररिया, पूर्णिया के अलावा बिहार के अन्य जिलों को मिलने वाला है। रेलवे बोर्ड जल्द कटिहार से बनारस के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने पर मोहर लगा सकता है।
रेलवे के अधिकारी के मुताबिक कटिहार से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन के मुद्दे पर रेलवे बोर्ड जल्दी कोई आम फैसला लेने वाला है मीडिया रिपोर्ट में चल रहे खबर के मुताबिक कटिहार रेल मंडल के अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव इसे लेकर भेज दिया है।
आपको बता दें कि बिहार को इसी महीने पटना रांची वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आने वाले 27 जून को इसे हरी झंडी दिखाएंगे।
रखरखाव के लिए अधिकारियों ने लिया निरीक्षण
पटना और रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद कटिहार वाराणसी रूट पर यह ट्रेन चलने की उम्मीद जताई जा रही है कटिहार रेल मंडल के अधिकारी के बीच वंदे भारत के परिचालन को लेकर हलचल भी अभी से तेज हो गई है संबंधित विभाग के अधिकारी तैयारी में भी जुट गए हैं|
एक अधिकारी के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन से अधिक रेलवे के अधिकारी वंदे भारत के रखरखाव के लिए स्थल का जायजा ले ले चुके हैं।जिसके बाद यह पुख्ता तौर पर कहा जाने लगा है कि बिहार से झारखंड के बीच वंदे भारत ट्रेन के बाद बिहार से यूपी के बीच भी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन जल्दी शुरू कर दिया जाने वाला है|
इसके अलावा यदि बात करी तो कटिहार से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत रैक का भी अप्रूवल मिल चुका है चर्चा है संबंधित कुछ जल्दी कटिहार को मुहैया करा दिया जाएगा।
ये भी पढ़े:-राँची-पटना वंदे भारत ट्रेन में पहला सफर होगा बिलकुल फ्री, सभी को मिलेगा मौका; जानिए चयन की प्रक्रिया
क्या कहते है रेलवे के अधिकारी
बातचीत के दौरान एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि भविष्य में कटिहार रेल मंडल के किसी ना किसी स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने की संभावना है फिलहाल अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी तय नहीं हुआ है लेकिन एक बात तो तय है कि आप बिहार से यूपी के लिए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी जल्द शुरू हो जाने वाली है।
सूत्रों के अनुसार कटिहार रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का रैक मेंटेनेंस का काम ओल्ड डीजे यार्ड में होगा इसके लिए वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव लाया जाएगा संबंधित स्थल पर किस प्रकार और कैसे बदलाव इसकी समीक्षा के लिए रेलवे के वरीय अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर लिया है|
संबंधित स्थल की संरचना में बदलाव के लिए करीब 50 करोड़ खर्च होने की संभावना है खर्च होने वाली राशि से रेलवे बोर्ड को विभागीय अभियंताओं ने अवगत करा दिया है।
बिहार वासियों को जल्द मिलने वाली है खुशखबरी
बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक और सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है इस खबर के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत आप बिहार से यूपी के बीच जल्द ही होने जा रहे हैं आपको पता है कि बिहार से झारखंड के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन पटना से होकर रांची हो जाएगी और इसके परिचालन में बस कुछ ही दिन शेष रह गया है।
इसका ट्रायल भी पूरा कर लिया गया लेकिन बिहार वालों के लिए जो बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक ऑफ बिहार से यूपी के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी जिसका फायदा बिहार के कई जिलों को मिलने वाला है।
ये भी पढ़े:-Bihar Liquor Ban: बिहार में शराबबंदी कानून में बदलाव को मंजूरी, मध निषेध विभाग ने जारी किया नया नियम