Bihar Liquor Ban: बिहार में शराबबंदी कानून में बदलाव को मंजूरी, मध निषेध विभाग ने जारी किया नया नियम

Bihar Liquor Ban

Bihar Liquor Ban–  बिहार में 1 अप्रैल, 2016 से नीतीश कुमार की सरकार ने पूर्ण शराबबंदी कर रखी है और राज्य की सरकार इस बात को लेकर काफी गंभीर भी है। हर दिन शराब के अवैध धंधे में संलिप्त लोगों की गिरफ़्तारी होती है और हजारों लीटर शराब जब्त भी किया जाता है।

लगभग 8 साल से चल रहे इस शराबबंदी के दौरान सरकार ने नियमों में कई बदलाव भी किए है, इसी बीच विभाग ने एक और नियम जारी किया है जिसका असर बिहार में अवैध रूप से होने वाले शराब के व्यापार में संलिप्त वाहनों के मालिकों के लिए है।

ये भी पढ़े :-Bihar Liquor Ban: बिहार सरकार ने दिया शराबबंदी पर बड़ी ढील, फिर से बदले नियम मध निषेध विभाग ने जारी किया निर्देश

Credit: © India Today

दरअसल बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून में बड़ी संख्या में शराब की तस्करी या अन्य सामान के साथ छिपाकर शराब ढोने के मामले में वाहन पकड़े जाते हैं। ऐसी स्थिति में इन वाहनों के मालिकों पर सीधे एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर दी जाती है।

लेकिन अब इस प्रावधान में बदलाव किया गया है जिससे अब शराब के साथ पकड़े गए वाहन मालिकों की जांच और सत्यापन के बाद ही अभियुक्त बनाया जाएगा या एफआईआर में नाम डाला जाएगा।

ये भी पढ़ें:  Bihar School Holiday: बिहार में फिर से बढ़ गई गर्मी की छुट्टी! 24 जून के बाद अब इस तारीख तक बंद हुआ स्कूल; DM ने जारी किया आदेश

शराबबंदी को लेकर बड़ा फैसला

नियम में संसोधन के बाद अब संबंधित अधिकारी के पास जब्त गाड़ी को छोड़ने का अधिकार होगा और जब्त गाड़ी के मालिक को अपनी गाड़ी की कीमत (बीमित मूल्य) का 10 प्रतिशत जमा करना होगा या न्यायिक प्राधिकरण के साथ उचित परामर्श के बाद वाहन मालिक से जुर्माने के तौर पर 5 लाख रुपये वसूली करने के बाद छोड़ सकते हैं।

आपको बता दे कि अब तक जब्त वाहन के मालिक को अदालत की अनुमति के बाद वाहन को छोड़ने के लिए बीमाकृत मूल्य का 50 प्रतिशत भुगतान करना होता था।

अब जिस गाड़ी में शराब पकड़ी जाएगी सीधे उस गाड़ी के मालिक पर केस दर्ज नहीं किया जाएगा नए फैसले के अनुसार पूरे मामले की समीक्षा की जाएगी और अगर गाड़ी मालिक भी शराब के धंधे में सम्मिलित पाया जाता है तभी उस पर केस दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंAlcohol Ban In Bihar: शराबबंदी से बिहार को क्या फायदा और कितना नुकसान हुआ? जानिए यहाँ

Bihar Liquor Ban

अधिकारी के द्वारा जारी किए गए निर्देश

दरअसल मद्य निषेध विभाग के अधिकारीयों ने कहा है कि शराब के साथ जो वाहन पकड़ा जाता है उसके मालिक को अभियुक्त बनाने में किसी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं की जाए।

युक्त आयोग कृष्णा पासवान ने सभी उपायुक्तों निर्देश जारी किया है कि जब शराब के साथ कोई वाहन पकड़ा जाता है तो उसकी पूरी छानबीन की जाए और जांच की जाए और जांच के बाद ही वाहन मालिक को आरोपी बनाने के संदर्भ में फैसला लिया जाए।

ये भी पढ़ेंForbes 30 Under 30: लगातार फेल होकर भी बिहार के इस युवा ने नहीं मानी हार, साल भर में खड़ी की 2463 करोड़ की कम्पनी

मध निषेध विभाग की हो जाती थी फजीहत

कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं तो आनन-फानन में वाहन मालिक को अभियुक्त बना दिया जाता है और ऐसे में कई बार मध निषेध विभाग की फजीहत हो जाती है। ऐसे मामलों में उपायुक्त हैं वह अपने स्तर पर सतर्कता भर देंगे और इस तरह के मामले में जांच करने के बाद ही वाहन मालिक को इस बारे में अभियुक्त बनाया जाए।

Bihar Liquor Ban

अब निश्चित तौर पर यह फैसला वाहन मालिक को राहत देगा क्योंकि अगर छानबीन और जांच के बाद उनके संलिप्तता पाई जाएगी तभी उनके खिलाफ मध निषेध विभाग अपने थाने में एफ आई आर लिखेगा।

ये भी देखे :-

बिहार से दिल्ली जाना हुआ आसान, 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन को मिली हरी झंडी; जल्दी देखें नया लिस्ट और टाइम टेबल

Patna Ranchi Vande Bharat: यात्रियों का उत्सुकता देखते हुए किया गया बड़ा बदलाव, अब 8 नहीं 16 बोगियों के साथ इस दिन पटरी पर उतरेगा ट्रेन