B.Ed Admission 2023: बिहार में B.Ed के बचे हुए 6033 सीटों पर होगा ऑन स्पॉट एडमिशन, देखिए किस कॉलेज में कितनी सीटें है खाली

Bihar BEd Onspot Admission 2023

B.Ed Admission 2023: अभी बिहार में 1.70 लाख शिक्षक पदों की भर्ती (Bihar Teacher Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवारों का उत्तीर्ण होना आवश्यक है। और ऐसे में आप भी अगर करना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल बिहार में दो वर्षीय बीएड सत्र 2023-25 में एडमिशन के लिए ऑन-द-स्पॉट (Bihar BEd Onspot Admission 2023) प्रक्रिया 20 जून को समाप्त हो गयी थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि 2 वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में कुल 6,033 सीटें अभी भी बची हुई हैं। ऐसे में इन बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए सीइटी बीएड 2023 की प्रवेश परीक्षा में सफल और अपंजीकृत अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट नामांकन का मौका दिया जा रह है।

26 जून तक करवाए ऑन द स्पॉट एडमिशन

ऑन द स्पॉट चरण के तहत नामांकन प्रक्रिया 22 से लेकर 26 जून तक विस्तारित की गयी है। अब ऐसे अभ्यर्थी पोर्टल पर रिक्ति को देखकर नामांकन के लिए संबंधित कॉलेजों से संपर्क कर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।

प्रो अशोक मेहता ने बताया कि – “आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर कॉलेजों में बची सीटों की सूची अपलोड कर दी गयी है।” अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार कॉलेज में जाकर ऑन द स्पॉट राउंड के तहत 22 से 26 जून तक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

अब तक 83.87 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने कराया अपना नामांकन

इससे पहले ऑन द स्पॉट के तहत 14 से 20 जून तक एडमिशन हुआ। इस चरण में राज्य भर के 343 बीएड कॉलेजों की 37,400 सीटों के विरुद्ध 31,367 सीटों पर अर्थात् 83.87 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करा लिया है।

प्रो मेहता ने कहा कि – “अभ्यर्थी नामांकन के लिए इधर-उधर न भटकें। अभ्यर्थी वेबसाइट पर कॉलेजों में रिक्त सीट देखकर ही कॉलेजों का चयन करें। अभ्यर्थी जिस कॉलेज में नामांकन लेंगे, उस कॉलेज को ही अपना एप्लीकेशन आइडी दें, किसी अन्य कॉलेज को अपना एप्लीकेशन आइडी साझा न करें, अन्यथा नामांकन की प्रक्रिया बाधित हो सकती है।”

किस कॉलेज में कितनी सीटें है खाली?

ऑन द स्पॉट चरण में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य भर के संस्थानों में बची सीटों की संख्या इस प्रकार हैं:

  • मगध विवि बोधगया: 2526
  • बीआरए बिहार विवि, मुजफ्फरपुर: 1014
  • एमएमएच विवि पटना: 929
  • पाटलिपुत्र विवि: 592
  • आर्यभट्ट ज्ञान विवि: 357
  • वीकेएसयू आरा: 214
  • टीएमबी विवि भागलपुर: 173
  • जेपी विवि छपरा: 60
  • पूर्णियां विवि: 52
  • ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा: 35
  • मुंगेर विवि: 19
  • बीएनएमयू: 17
  • पटना विवि पटना में शून्य और केएसडीएसयू दरभंगा: 45 (केवल शिक्षा शास्त्री)

अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट पर इन विश्वविद्यालयों के महाविद्यालयों में बचे हुए रिक्त सीटों की पूरी सूची देख सकते हैं।

और पढ़े: Bihar ANM Bharti के लिए नियामवली की अधिसूचना जारी, जानिए लिखित परीक्षा का पैटर्न और क्या होगा ख़ास?

असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर पर करे संपर्क

प्रो मेहता ने बताया कि – “ऑन-द-स्पॉट के दूसरे चरण में भी नामांकन के नियमों का पालन करते हुए नामांकन लिया जाना है।” किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर छात्र हेल्पलाइन नंबर 7314629842 एवं 9431041694 और इमेल helpdeskcetbed2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़े: Bihar Ayush Doctor Bharti 2023: उम्र सीमा में BTSC ने दी 23 साल की छूट, 3270 पदों के लिए इस दिन तक करे आवेदन