Bihar Gold Price: सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, अभी खरीदा तो होगा फायदा! जानें बिहार में आज का रेट

Patna Gold-Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमत में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है, इसी बीच बिहार की राजधानी पटना में भी आज 22 जून को सोने और चांदी दोनों के रेट में काफी गिरावट दर्ज की गई है।
बुधवार की तुलना में गुरुवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत में क्रमश: 500 और 450 रुपये की कमी देखी जा रही है. वहीं, चांदी के भाव में भी 1400 रुपये की भारी गिरावट आई है। तो आइए जानते है आखिर बिहार में सोने और चांदी का वर्तमान रेट क्या चल रहा है –
पटना के सर्राफा कारोबारी गुड्डू गुप्ता ने बताया कि पटना के बाजारों में सोने चांदी कि कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, और आने वाले दिनों में भी कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
जानिए क्या है सोने का भाव
आज 22 जून को पटना सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 61,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है, इससे पहले बुधवार को इसका भाव प्रति 10 ग्राम 61,800 रुपये था। इसके अलावा 22 कैरेट का भाव प्रति 10 ग्राम 54,750 रुपये है. जबकि बुधवार तक इसका भाव 55,200 रुपये था. इस वक्त बाजार में 10 ग्राम 18 कैरेट सोना का भाव 46,450 रुपये चल रहा है।
चांदी के भाव में भी आई कमी
गुरुवार को चांदी की कीमत में 1400 रुपये प्रति किलो की कमी देखी जा रही है. पटना के सर्राफा बाजार में बुधवार तक चांदी का भाव 70,700 रुपये था, जो कि आज घटकर 69,300 रुपये प्रति किलो हो गया है. वहीं, चांदी का एक्सचेंज रेट 66,300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चल रहा है. यानी अगर आप चांदी बेचते हैं तो 66.30 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से आपको इसका रेट मिल सकता है.
जानिए क्या है आज का एक्सचेंज रेट
अगर आप अपने सोने को बेचना चाहते है तो उसके लिए अलग रेट तय होता है जो एक्सचेंज रेट कहलाता है, तो आज (गुरुवार) को पटना सर्राफा मंडी में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 53,250 रुपये है। वहीं, 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 44,950 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
कैसे होती है खरे सोने की पहचान
सोने से बनी किसी आभूषण की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है, जिसे आप सभी को जरूर जानना चाहिए। हर ज्वेलरी पर हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं जिसके माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है।