Patna Ranchi Vande Bharat Fare: पटना-राँची वंदे भारत के किराया पर लग गई मुहर ,जानिए लग्जरी कोच से जनरल कोच का किराया

Patna Ranchi Vande Bharat Fare-पटना से चलकर रांची को जाने वाली सेमी हाई स्पीड स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत का किराया तय हो चुका है| दरअसल इसे लेकर बिहार के तमाम रेल यात्रियों को उत्सुकता बनी हुई हैं,कि इस ट्रेन का चार्ज कितना होगा और इस में सफर करने के दौरान क्या कुछ सहूलियत मिलने वाली है |तो इस लेख के माध्यम से हम आपको सब कुछ बताने जा रहे हैं|
पटना-राँची वंदे भारत की पूरी जानकारी
किराए से लेकर खाने-पीने तक का चार्ज बुकिंग से लेकर उद्घाटन तक की चर्चा हम इस लेख में करेंगे जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक अब सब कुछ लगभग फिक्स हो चुका है तो बने रहिए इस लेख के अंत तक और जान लीजिए सब कुछ बड़े ही विस्तार से…
पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया रेलवे ने लगभग तय कर दिया है इससे अप्रूवल के लिए संबंधित सिर्फ अधिकारियों को भेज दिया गया है वहां से अनुमति मिलने के बाद इतना किराए को रेलवे ऑफिशियल अनाउंस कर देगा| वंदे भारत का किराया पटना से रांची और राज्य से पटना के लिए अलग-अलग स्टेशनों के किराया निर्धारित करने पर मंथन चल रहा है|
लगभग तय है किराया
पटना से रांची के बीच चलने वाली जनशताब्दी से इतना तो तय है कि वंदे भारत का किराया लगभग 2 गुना हो सकता है प्रस्तावित किराया वंदे भारत लग्जरी कोच से पटना से रांची के लिए ₹2174 रुपए है| जिसने की कैटरिंग का ₹414 रुपये भी शामिल है, और यह वैकल्पिक है सम्मान कोच का किराया ₹1245 रुपया है जिसमें कैटरिंग का ₹359 रुपये भी वैकल्पिक तौर पर जोड़ा गया है ।
वही रांची से पटना के लिए लग्जरी कोच का किराया ₹2353 रुपये है जिसमें कैटरिंग का चार्ज ₹593 रुपये वैकल्पिक तौर पर जोड़ा गया है|इसके अलावा रांची से पटना के लिए सम्मान कोच का किराया ₹1396 रुपीस है जिसमें कैटरिंग का 510 रुपये वैकल्पिक तौर पर जोड़ा गया है। यह किराया तय किया गया है बता दे जन शताब्दी के चेयर कार का किराया और पटना से रांची और रांची से पटना के लिए ₹650 रुपये निर्धारित है।
27 जून को है उद्घाटन
इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया वंदे भारत का किराया अप्रूवल के लिए शीर्ष अधिकारियों को भेज दिया गया है और इस पर मुहर लगने का इंतजार किया जा रहा है इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए 27 जून को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। विधिवत शुरुआत होने के बाद इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन में सफर कर सकेंगे ।
दो बार हो चुका है ट्रेन का ट्रायल
वंदे भारत ट्रेन पटना से सुबह खुल कर जहानाबाद, गया, कोडरमा ,हजारीबाग, बरकाकाना होते हुए रांची हटिया तक दोपहर में पहुंचेगी वहीं रांची से दोपहर में निकलकर पटना रात में वापस पहुंचेगी रेलवे इस रूट पर वंदे भारत का 2 बार ट्रायल भी कर चुका है इसके अलावा यदि बात करें तो यात्री टिकट के साथ भोजन का विकल्प चुन सकते हैं वहीं अगर भोजन का विकल्प नहीं रखते हैं तो यात्रा के दौरान भोजन की मांग करते हैं तो अतिरिक्त ₹50 देने होंगे।
तीन बार मिलेगा ट्रेन में खाना
यात्रा के दौरान शुरुआत से अंतिम सफर तक तीन बार खाने-पीने की सहमति दी जाएगी इसमें सुबह में ब्रेकफास्ट में बिस्किट मक्खन के साथ चाय या कॉफी फिर लांच या डिनर और अंतिम बार चाय और स्नेक दिया जाएगा यह भी जान लीजिए 27 जून से पटना रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो रही है।
प्रधानमंत्री इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं।एक-दो दिनों के भीतर इसकी बुकिंग की सुविधा भी शुरू हो जाएगी रेलवे सूत्रों के अनुसार इस ट्रेन की समय सारणी तय कर दी गई है दूसरी बार सफल ट्रायल के बाद अब रेलवे के द्वारा हरी झंडी दिखा दी जाएगी।
ये भी पढ़े:-Vande Bharat Express: मध्यप्रदेश को मिला दो वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा
बिहार वासियों का इंतजार की घड़ी खत्म
पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी केवल मंगलवार को बंद रहेगा परिचालन तो बिहार वासियों का इंतजार का घड़ी जल्द खत्म होने वाला है। वंदे भारत की राय की पूरी जानकारी सामने आ चुकी है यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ये भी पढ़े:-Patna Ranchi Vande Bharat Trial: मात्र 1 घंटे 11 मिनट में पटना से गया पहुँच गई ट्रेन, किए गए 2 बदलाव