Bihar News: बहन ने किया ऐसा कांड, जिंदा रहते सगे भाई ने किया अंतिम संस्कार; वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Bihar News: जरा आप भी सोचिए आपके घर में शादी हो और जो भी दूल्हा या दुल्हन 1 दिन पहले अचानक से लापता हो जाए तो आपके परिवार पर क्या गुजरेगी ऐसा ही कुछ देखने को मिला बिहार राज्य के पूर्णिया जिले में लड़की ने अपने शादी के 1 दिन पहले घर से भागकर अपने प्रेमी के साथ रचा ली शादी उसके बाद उसके घर वाले ने जो उसके साथ किया उसे देखकर सभी लोग हो जाएंगे हैरान..
जानिए पूरा मामला
कंधे पर सो लिए इन लोगों को देखिए अब जरा राम नाम सत्य है का उद्घोष सुनिए नीचे दिए वीडियो को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान ,नीचे दिए गए तस्वीर को जरा गौर से देखिए तो आप पाएंगे कि अर्थी में तो किसी का शरीर नहीं है|
लेकिन तस्वीरों में नजर आ रहे इन भाइयों ने अपनी जिंदा बहन का अंतिम संस्कार कर दिया दरअसल इसकी बहन की गलती बस इतनी है कि अपनी शादी से ठीक 1 दिन पहले अपने घर से गायब हो गई।
घर से गायब होने के बाद घरवालों ने आनन-फानन में थाने को सूचना दिया और पुलिस ने जब लड़की को बरामद किया तब लड़के ने लव मैरिज कर लिया था। बहन का यही प्यार भाई को नागवार गुजरा और गुस्से में घर से अपनी बहन को अलग करने के साथ-साथ उसकी अर्थी भी निकाल डाली।
घर से भागकर रचा ली शादी
जानकारी के मुताबिक लड़की का नाम स्वीटी कुमारी है जिसका उम्र 19 वर्ष यह पूर्णिया जिले के टीकापट्टी गांव के रहने वाले हैं बता दे कि अपने शादी के 1 दिन पूर्व यह अपने घर से फरार हो गए थे उसके बाद 12 जून को स्वीटी की शादी होने वाली थी हल्दी की रस्म लगभग पूरी हो चुकी थी परिवार में खुशी का माहौल था लेकिन एक दिन पहले घर से भाग जाने के बाद घर में तुरंत मातम पसर गया आनन-फानन में परिवार वाले पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई।
पुलिस मैं शिकायत दर्ज होने के बाद खोजबीन जारी हो गई और जब लड़की बरामद हुई तो पता चला कि लड़की ने अपने प्रेमी के साथ शादी कर लिया। फिर उसके बाद लड़की के भाई बिहारी गुप्ता व उनके परिजन इतने गुस्से से आगबबूला हो गए थे महज चंद घंटों में लड़की को घर से निकाल कर उनका अर्थी निकाल दिया। सारे हिंदू विधि विधान से लड़की के घरवाले पुतले को जलाया और पूछने पर कहा कि अब हमारे घर से एक लड़की का कुछ संबंध नहीं है।
लड़की के भाई ने कहा
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान लड़की के भाई बिहारी गुप्ता ने कहा कि हम पहले एक भाई और दो बहन थे लेकिन अब केवल एक भाई और एक बहन है एक बहन ने भाग कर शादी कर ली अब उस से हमारा कोई संबंध नहीं है जानकारी के लिए बता दें कि बिहारी के पिता का निधन बहुत पहले ही हो गया था वह अकेले बाहर में रहकर पैसे कमा कर अपनी बहन और मां का पालन पोषण करते थे।
घर में था खुशी का माहौल
तिलक और हल्दी का कार्यक्रम पूरा हो चुका था इस दौरान लड़की के द्वारा किसी भी तरह का विरोध नहीं किया गया था लेकिन अचानक से अपने बरात के एक दिन पहले भाग जाना परिवार वालों खोया बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। दुल्हन के भाई का कहना था कि अगर उससे शादी से किसी भी तरह की परेशानी थी तो वह पहले एक बार बात करती बताती लेकिन इसने बिना सोचे समझे घिनौना काम किया है जिसे हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
माँ का रो-रो कर बुरा हाल
यह सब पूरा मामला सुनने के बाद मां के आंसू रुक नहीं रहे थे अपनी जिंदा बेटी की अर्थी निकलते देख मां पूरी तरीके से टूट चुकी थी और इस मामले में ना वह कुछ बोल सकटी थी,और ना कुछ कर सकती थी। स्थानीय लोगो ने कहा कि अगर लड़की पहले बोलती थी उसका प्रेमी से ही शादी करवा दे तो घरवाले उसका चुपचाप शादी करवा देते
लोगों को दिया संदेश
इस सामाजिक बहिष्कार के बाद लड़की के भाई और परिवार वालों ने दाह संस्कार कर कहा कि इससे दूसरे लोगों को सीख मिलेगी ऐसा करने से किसी भी घर की लड़की जरूर अपने परिवार वाले के बारे में सोचेगी और ऐसा कदम बिल्कुल नहीं उठाएगी यह समाज को संदेश है।